बेरोजगारों को रोजगार मेले के जरिए मिलेगा रोजगार

अजमेर, 29 दिसम्बर। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय, जिला प्रशासन और राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन बुधवार 30 दिसम्बर को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में किया जाएगा।
रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक जी.पी.वर्मा ने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यामिता शिविर में नियोजक संस्थाओं द्वारा विभिन्न पदों के लिए तकनीशियन, कुशल, अर्द्धकुशल एवं अकुशल बेरोजगारों को मौके पर ही चयनित किया जाएगा। शिविर में बीएएस, एसएससीआई, यूरेका फोर्बस, सक्सेेस डिटेक्टिव, शिव इण्टरप्राईजेज, संजीवनी क्रेडिट काॅपरेटिव, बिग बाजार, बीएसएनएल, विजन प्लस, एसएम चेरिटेबल ट्रस्ट तथा व्यक्तिगत रोजगार प्रदाता भाग लेंगे। इनके द्वारा सहायक, एक्ज्यूकेटिव, सोलर रिपेयर पर्सन, सिक्यूरिटी गार्ड, सेल्स पर्सन, श्रमिक, कम्प्यूटर आॅपरेटर तथा प्रबंधक जैसे पदों के लिए भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित आशार्थियों को अपनी योग्यता, अनुभव तथा पद के अनुसार, पांच हजार से लेकर 15 हजार तक प्रतिमाह का अनुमानित वेतन नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जाएगा। आशार्थियों के लाभार्थ संचालित केन्द्र तथा राज्य सरकार की योंजनाओं एवं आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी तथा आवेदन पत्रा उपलब्ध करवाएं जाएंगे। आशार्थियों को अपने साथ समस्त मूल दस्तावेजों, उनकी छायाप्रतियों का सेट तथा पासपोर्ट साईज फोटो लानी होगी।

error: Content is protected !!