जिले में अब तक 588.7 एम.एम. औसत वर्षा

अजमेर। अजमेर जिले में आज गुरूवार प्रात: समाप्त हुए 24 घंटों में नसीराबाद में 3 एम.एम., पीसांगन 3.5, किशनगढ़ 2, अंराई 4, ब्यावर 11, जवाजा 16, टॉडगढ़ 16, भिनाय 60, मसूदा 30, बिजयनगर 10 तथा नारायण सागर क्षेत्र में 12 एम.एम. बर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक 588.7 एम.एम. औसत वर्षा हो चुकी है जो कि औसत मानक 550 एम.एम. के मुकाबले 38.7 एम.एम. अधिक है। अजमेर शहरी क्षेत्र में अब तक 568.2 एम.एम. नसीराबाद में 773 एम.एम., किशनगढ़ 399.5 (न्यूनतम), ब्यावर 924 (सर्वाधिक), सरवाड़ 568.5, केकड़ी 540, भिनाय 663 तथामसूदा व बिजयनगर क्षेत्र में 540 तथा 512 एम.एम. वर्षा हो चुकी है।
आनासागर की 10 इंच, शिवसागर धारा 3 इंच, मकरेड़ा तालाब एक इंच, पारा द्वितीय एक इंच, लसाडिय़ा बाँध 7 सेमी, मानसागर जोताया एक इंच, जवाजा तालाब एक इंच तथा शेरों वाला फीडर की एक इंच की चादर चल रही है। खीर समन्द रामसर, मुण्डोती व पारा प्रथम लबालब हंै।

error: Content is protected !!