राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार अभियान 9 मई से होगा शुरू

अजमेर, 4 मई। राज्य सरकार द्वारा राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार अभियान आगामी 9 मई से एक जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम तय कर दिया गया है। अभियान के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम एवं अभियान के नोडल अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष राजस्व लोक अभियान में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण में बड़ी सफलता हासिल हुई थी। अभियान में 2.6 लाख प्रकरणों का निस्तारण किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सोमवार 9 मई को जिले की बीर, राजगढ़/बिठुर, नून्द्रीमहेन्दातान, सिलोरा, कादेड़ा, खरवा, बिड़ला, कैरोट/नान्दसी एवं अमरपुरा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार मंगलवार 10 मई को कडैल, जेठाना, नाईकलां, देवमाली में, बुधवार 11 मई को रामसर/सनोद, बड़ाखेड़ा, देवपुरी, कालेरा के.जी., हनुतिया, हिंगोनिया, कनेईकलां/बड़गांव में, गुरूवार 12 मई को तिलोरा, जालिया-1, मालियों की बाड़ी, देवपुरा, बुहारू, शुक्रवार 13 मई को दांता, सरसड़ी, नन्दवाड़ा, गोयला, चापानेरी/लामगरा में, शनिवार 14 मई को देवनगर, टांकावास में तथा रविवार 15 मई को नागोला/पाड़लिया में राजस्व लोक ग्राम अदालत अभियान शिविरो का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!