केकड़ी में बनेगा स्किल मॉल

अजमेर एक जून। केकड़ी स्थित राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) परिसर को स्किल मॉल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके 18 बड़े कक्षा-कक्षों, 8 प्रयोगशालाओं तथा छात्रावास का उपयोग कौशल विकास के लिए किया जाएगा। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के माध्यम से स्किल मॉल में 18 अलग-अलग प्रकार के रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षाणिर्थीयों को आवास व अन्य सुविधाए परिसर में ही उपलब्ध करवायी जाएगी। केकड़ी में स्किल मॉल को शुरू करके व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बड़ौदा आरसेटी, एनआरएलएम की विशेष बैठक में निर्देश प्रदान किए।

error: Content is protected !!