धावक-धाविकाओं ने पृथ्वीराज मैराथन दौड़ में भाग लेकर रचा नया इतिहास

M1M2अजमेर 1 जून। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयन्ती के अवसर पर आज शहर में ऐतिहासिक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस वर्ष भी मैराथन दौड़ में हजारों की संख्या में धावक-धाविकाओं ने भाग लेकर नया इतिहास रचा। मैराथन दौड़ में प्रमुख आकर्षण जहां सी.आर.पी.एफ, पुलिस और हाड़ी रानी महिला बटालियन की महिला जवान, राजस्थान पुलिस जयपुर, विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय भीलवाडा सहित शहर की अनेक स्कूलों और महाविद्यालय के साथ-साथ एन.सी.सी. के छात्र-छात्रा कैडेट्स, पहली बार इस दौड़ में भाग लेकर नया कीर्तिमान बनाया।
मैराथन दौड़ का शुभारम्भ महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल व राष्ट्रीय तैराकी पदक विजेता एवं पुलिस उपमहानिरिक्षक सी.आर.पी.एफ. श्री एम.एस. शेखावत ने झण्डी दिखाकर किया।
इस अवसर पर श्रीमती भदेल ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजनों से राष्ट्र एवं समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढेगी। इस अवसर पर डी.आई.जी. शेखावत ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवा पीढ़ी एक नये समाज की रचना करें।
इस दौड़ में ऑल सेन्ट्स स्कूल, गुजराती स्कूल, अंकुर पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय प्रथम, सेंट पॉल्स, सेंट एंस्लम्स, राजेन्द्र स्कूल, एच.के.एच. स्कूल, क्वीन मेरी, सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल, न्यू ऑल सेन्ट्स स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी, ईस्ट पॉइन्ट स्कूल, सावित्री कॉलेज राजकीय महाविद्यालय, टांक शिक्षण संस्थान एवं अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनके अलावा इस अवसर पर योग संस्थाएं, सीनियर सीटिजन ने भी इस दौड़ में भाग लिया। दौड़ के प्रारम्भ में अजमेर कराटे व स्केटिंग के छात्र-छात्राओं ने अगुवाई की।
मैराथन का मूल उद्देश्य बड़े हो या बच्चे, अफसर हो या कर्मचारी, स्त्री हो या पुरूष सभी ने इस दौड़ में भाग लिया। अजमेर, स्वास्थ्य, राष्ट्र भावना और पर्यावरण के प्रति अपना सरोकार करते हुये पुरूष वर्ग में प्रथम राकेश मीणा, द्वितीय प्रहलाद, तृतीय राम अवतार (तीनों राजस्थान पुलिस)। महिला वर्ग में प्रथम सोनू रावत, द्वितीय बी. सुजाता, तृतीय पूजा रावत। बालक वर्ग में प्रथम शंकर कुमार, द्वितीय रोकश राव, तृतीय मदन सिंह। वरिष्ठ नागरिक में प्रथम हवलदार विजय सिंह, द्वितीय नाथूलाल वैष्णव, तृतीय विमल मार्टिन रहे।
2 जून को मुख्य समारोह में तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर विजेताओं को चाँदी के पदक एवं प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा। दौड़ में यातायात विभाग की तरफ से समुचित व्यवस्था रखी गयी। मेडिकल सुरक्षा हेतु रेडक्रास द्वारा एम्बुलेंस तथा दौड़ समाप्ति पर अजमेर डेयरी की ओर से सभी धावकों को दूध उपलब्ध कराया गया।
मैराथन दौड़ पटेल स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चौराहा, आगरा गेट चौराहा, गणेश मन्दिर नया बाजार, चौपड़, चूड़ी बाजार, जी.पी.ओ. गांधी भवन चौराहा, कचहरी रोड, स्वामी कॉम्पलेक्स, इंडिया मोटर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, सूचना केन्द्र के सामने होते हुए पुनः पटेल स्टेडियम पर सम्पन्न हुई।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
जयंति के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसका विषय ‘‘चौहान कालीन अजमेर’’ था इस प्रतियोगिता में दोनों वर्गो के परिणाम इस प्रकार है प्रोफेशनल श्रेणी में प्रथम दीपक शर्मा, द्वितीय नदिम खान व तृतीय महावीर सिंह चौहान रहे। नॉन प्रोफेशल श्रेणी में प्रथम अनिल कुमार जैन, द्वितीय अनशियता व तृतीय तृप्ति वर्मा रहे।
2 जून को (आज) मुख्य कार्यक्रम
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयंति के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम 2 जून गुरूवार को तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर भव्य देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, राजस्व व देव स्थान विभाग के मंत्री श्री अमराराम जी, राजस्थान सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनीता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, ए.डी.ए. चेयरमेन शिवशंकर हेड़ा, म.द.स. विश्वविद्यालय के कुलपति श्री कैलाश सोडानी, उपमहापौर संपत सांखला रहेंगे।
इस अवसर पर सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भारत विकास परिषद पृथ्वीराज शाखा द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा। पर्यटन विभाग द्वारा इस बार नये व आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। यह सभी कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, म.द.स. विश्वविद्यालय पृथ्वीराज शोध केन्द्र और सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा आयोजित किये जा रहे है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकृषण सम्राट पृथ्वीराज चौहान एतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र द्वारा 100 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र जारी किया है जिसे कोई भी नागरिक भरकर स्मारक पर लगे शोध केन्द्र की स्टॉल पर जमा करा सकता है। जिसके प्रश्न के उत्तर जिस प्रतिभागी के अधिकतम नम्बर आयेगें उन्हें शोध केन्द्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा। साथ साथ समारोह समिति ने इन प्रश्न पत्रों को जमा कराने पर एक ड्रॉ का भी आयोजन किया गया है। इस ड्रॉ में निकले उपस्थित विजेता को स्मारक पर ही ईनाम दिये जायेगें।
प्रतिभागियों के विजेताओं को मिलेगें पुरस्कार व मेडल
देशभक्ति गायन प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में प्रथम तुषार अमेटी, द्वितीय लोकेश जोशी, तृतीय कोमल शर्मा, मोइन जांगीड। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम नक्षत्र, द्वितीय मनीष, तृतीय रोशनी
रंग भरो प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग प्रथम आकांक्षा शर्मा, द्वितीय अंकित गुप्ता, तृतीय सबीना व कुसुम चौहान। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रियाशी विश्वा, द्वितीय पूर्णिमा लालवानी, तृतीय रंजीत निर्मल चौरटिया।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता में विजेता टीम ग्रेनेडियर जबलपुर के सिद्धार्थ सिंह, दीक्षान्त, राहुल फिलिप, सैफ अली खान, रितेश, अंकित, जितेन्द्र, सुन्दर सिंह, संजय राणा, विन्सेन्ट, भारत, जुनेठ, मानेन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह, सचिन, उत्कर्ष रागा, तरूण बनौधा। उपविजेता रही पृथ्वीराज इलेवन टीम जिसमें वैभव शर्मा, आशिक अली बलराज चौहान कप्तान, पुरूषोŸाम बागड़ी, दीपेश कादिया, आकाश जैन, शोएब अली, दीपक कादिया, संजय खान, विवेक जैन, मनीष शर्मा, कैफ अली, विक्रम सिंह, नवदीप सैन, उदय प्रताप, चेतन कालोत, युवराज सिंह, दुर्गेश मिश्रा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान कराटे प्रतियोगिता में 7 वर्ष से कम आयु वाले काता वर्ग में प्रथम कनिष्क जोशी, द्वितीय अभिजीत सोनी और तृतीय नलिन जोशी। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम वृंदा असनानी, द्वितीय लावण्या दिवाकर, तृतीय काजल जैन। कुमिती (फाईट) छात्र वर्ग में प्रथम अभिजीत सोनी, द्वितीय नलिन जोशी तृतीय शिरीश बंसल। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम काजल, द्वितीय लावण्या, तृतीय भाग्या कृपलानी। 11 वर्ष से कम आयु वाले काता वर्ग में छात्र वर्ग प्रथम अर्थव, द्वितीय अभिषेक नागौरा तृतीय अंजना। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम अक्षरा माहेश्वरी, द्वितीय कनिष्का मोयल, तृतीय संदली बागड़ी। कुमिती (फाईट) छात्र वर्ग में प्रथम अर्थव शर्मा, द्वितीय अंजना गहलोत, तृतीय यश रांका। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम टीना, द्वितीय अक्षरा माहेश्वरी, तृतीय रूशलीन सिंह। 14 वर्ष से कम आयु वाले काता वर्ग में छात्र वर्ग प्रथम हिमांशु शर्मा, द्वितीय विनायक काबरा, तृतीय नितिन तापरिया। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम देविन, द्वितीय श्रृष्टि जालिवाल, तृतीय मुस्कान। कुमिती (फाईट) छात्र वर्ग में प्रथम हिमांशु शर्मा, द्वितीय चिराग मेहता, तृतीय हार्दिक पिपाड़ा। वहीं छात्रा वर्ग प्रथम देविना, द्वितीय श्रृष्टि जालिवाल, तृतीय मलिका। 18वर्ष से कम आयु वाले काता वर्ग में छात्र वर्ग प्रथम कुणाल जैन, द्वितीय रिषभ चौरसिया, तृतीय विशाल हरचन्दानी। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम कृतिका चौहान, द्वितीय दीपा टिलवानी, तृतीय तिप्स छाबड़ा। कुमिती (फाईट) छात्र वर्ग में प्रथम रिषण, द्वितीय विशाल, तृतीय कुणाल। वहीं छात्रा वर्गं में प्रथम कृतिका चौहान, द्वितीय सबा चिश्ती, तृतीय तिप्स छाबड़ा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान तृतीय शूटिंग व तीरंदाजी प्रतियोगिता में रणवीर सिंह राठौड 9 एसएसएफ पिस्टल में चल वैजयन्ती, विधि जैन 9 एसएसएफ पिस्टल में चल वैजयन्ती। 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ मैन में सम्भव जैन, आराध्या सिंह चरन, उज्जवल सिंह, मनवजीत सिंह। 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर मैन में भवानी सिंह राठौड़, राजवीर सिंह गौड़, सनग्राम सिंह खंगारोट। 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर मैन में मनोज कुमार यादव, रणवीर सिंह राठौड़, भानुप्रताप सिंह। 10 मीटर एयर पिस्टल वेमैन में भुवनेश्वरी राठौड़, तारा कुमारी। 10 मीटर पिस्टल हेडिकैप्ट मैन में राहुल राठौड़। 10 मीटर एयर राईफल मैन में दिवेन्द्र प्रताप माथुर, मोहम्मद शेबाज। 10 मीटर एयर राईफल वैटरनर में महेन्द्र विक्रम सिंह। 10 मीटर एयर राईफल ओपन साईट जर्नलिस्ट में उपेन्द्र शर्मा, सुरेश लालवानी।
तीरंदाजी प्रतियोगिता में 15 टीन मेटर लिटिल चैम्पियन में आदित्य सिंह चरन, आर्यप्रताप सिंह राठौड़, हर्षवर्धन सिंह। 20 मीटर मिनी जूनियर में पृथ्वीराज सिंह, मनवीर सिंह। 30 मीटर जूनियर मैन में मनमहेन्द्र सिंह राठौड़। 20 मीटर सब. जूनियर वेमैन में चंदानी यादव, चित्रांगदा चुण्डावत सम्मानित होगें।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान विकास एवं समारोह समिति
मो. 9549860966

error: Content is protected !!