राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास

अजमेर, 12 अगस्त। आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास आज पटेल मैदान में किया गया। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने मुख्यमंत्राी के डमी के रूप में परेड की सलामी ली। पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
स्वाधीनता दिवस की रिहर्सल प्रातः 9.05 बजे झण्डारोहण के साथ शुरू हुई। इसके पश्चात संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने परेड की सलामी ली। इसके पश्चात परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस के दल ने बाईक पर शानदार करतब का प्रदर्शन किया। राष्ट्रगान के साथ रिहर्सल का समापन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नितीनदीप ब्लग्गन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि अजमेर में आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह चार राज्यों के लोक रंगों से सराबोर होगा। स्वाधीनता दिवस में 12 सौ स्कूली बच्चे तीन नए राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन पर सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम की प्रस्तुति देंगे। राजस्थान पुलिस द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला टैटू शो भी समारोह का प्रमुख आकर्षण होगा। कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस सहित विभिन्न दल परेड करेंगे । पुलिस एवं सेना के बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा झंडारोहण के साथ ही कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पटेल मैदान में आयोजित होने वाला स्वाधीनता दिवस समारोह इस बार कई विशेषताएं लिए होगा। समारोह को प्रख्यात रंगकर्मी श्री भानु भारती कोरियोग्राफ कर रहे हैं। समारोह में राजस्थान का चरी एवं चकरी नृत्य, ओडिशा का संबलपुरा नगाड़ा, गुजरात का मेर रास और हीरियाणा का घूमर नृत्य प्रस्तुत होगा। करीब सवा सौ लोक कलाकार लोकरंगों की छटा बिखेरेंगे।
श्री भारती के नेतृत्व में इस बार राष्ट्रभक्ति से जुड़े तीन नए गीत तैयार किए गए हैं। इन गीतों पर 1200 स्कूली बच्चे सज धज कर अपनी प्रस्तुति देंगे। सामूहिक नृत्य का संयोजन इस प्रकार किया गया है कि पहले 400-400 बच्चे अलग-अलग और फिर सभी एक मैदान में आएंगे। यह एक अलग ही नजारा होगा। नृत्य और व्यायाम प्रदर्शन के तुरंत बाद राजस्थान पुलिस के जवान मैदान में आ जाएंगे। जवान टैटू शो में अपनी मोटर साइकिलों पर सवार होकर हैरत अंगेज करतब दिखाएंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

error: Content is protected !!