लगेंगे रीवैरिफिकेशन कैम्प

जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स की रूकी हुई पेंशन पुनः शुरू करवाने के लिए सात दिवसीय रीवैरिफिकेशन कैम्प लगाए जाएंगे। यह कैम्प समस्त नगरीय निकायों तथा पंचायत समिति मुख्यालयों पर लगाए जाएंगे। इन कैम्पों में सम्पर्क करके पेंशनर्स जिनकी पेंशन बन्द हो गई थी पुनः चालु करवा सकते है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, नगर निगम उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बी.एल.बैरवा, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता जे.आर.छाबा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जयप्रकाश सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!