हाल ही में बनी नई सड़कें एक ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई

अजमेर 08/10/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने जिला कलेक्टर से हिन्दुओं के प्रमुख त्यौहार दीपावली से पूर्व शहर की खस्ताहाल सड़कों, गड्डों, व नालियों के पेवरीकरण करने की मांग की है तथा हाल ही में बनी नई सड़कें जो कि एक ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई है उनकी जांच की मांग भी की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि दीपावली के त्यौहार से पूर्व बाज़ारों के अंदर ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है और ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा रहता है ऐसे में सड़कें टूटी फूटी व जगह जगह गड्डे होने के कारण ट्रैफिक बाधित रहता है व आमजन व ग्राहकों को अपने वाहन को पार्क करने व खरीददारी करने में अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | शहर में जगह जगह बिजली व टेलीफोन के तार लटके होने के कारण शहर का सौन्दर्यकरण ख़राब हो रहा है और बारिश के मौसम होने के करंट आने का भय रहता है ऐसे में यह व्यवस्था भी दुरुस्त की जानी चाहिए | साथ ही जिला कलेक्टर से शहर की आवासीय कॉलोनियों व कच्ची बस्तियों में दौरा कर उनकी समस्याओं के निराकरण की भी मांग की है और शहर में चल रहे विकास कार्यों के लिए आवंटित की गई राशी का लेखा जोखा, सूचना पटिका पर इंगित करने की मांग की है ताकि आम जन को भी पता चल सके कि उक्त कार्यों में कितना धन व्यय हुआ है | इस सम्बन्ध में आम जन की समस्याओं को एकत्रित कर पीसीसी चीफ व पूर्व सांसद अजमेर श्री सचिन पायलट को भी अवगत कराया है |
मांग करने वालों मेंकरने वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद गंगवाल, राकेश सोनी आदि सहित तमाम फ़ेडरेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे |

विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)

error: Content is protected !!