अतिरिक्त काउंटर व महिलाओं के लिए अतिरिक्त लाइन की व्यवस्था करवाए जाने की मांग

अजमेर 12/11/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर ने केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के नोटों को बंद करने के बाद बैंक प्रशासन व जिला कलेक्टर से बैंकों में हो रहे लेनदेन के लिए अतिरिक्त काउंटर व महिलाओं के लिए अतिरिक्त काउंटर व अतिरिक्त लाइन की व्यवस्था करवाए जाने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि बैंक लेनदेन जिनमें नोट बदलवाने, खातों से रुपयों की निकासी करने, एटीएम से रूपये निकालनें व चेकों से लेनदेन के लिए बैंकों के बाहर, एटीएम केबिन के बाहर लग रही लग रही लम्बी लम्बी लाइने जिनमें महिला व पुरुष की एक ही लाइन होने के कारण महिलाओं को तो बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि पुरुषों का भी घंटों लाइन में लगे रहने के बाद भी उन्हें बैंकों में नोट ख़त्म होने के कारण बैरंग लौटना पड़ रहा है इसके लिए बैंक व जिला प्रशासन से आम जनता की भारी मुसीबत दूर करने के लिए लाइन में लगी जनता को लेनदेन की प्रकृति के हिसाब से अलग अलग लाइनें लगवा कर समुचित व्यवस्था करने की मांग की है और नए व प्रचलन में चल रहे नोटों के इंतजाम रखने की भी उचित व्यवस्था रखने की मांग की है ताकि लाइन में लगी जनता को बैरंग नहीं लौटना पड़े | यह भी मांग की है कि जनता को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए नए नोटों को खातों से निकालने की राशी में वृद्धि करने के लिए शीर्ष नेताओं को अवगत कराकर उसमे वृद्धि करने के लिए अवगत कराएं |
मांग करने वालों वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, दिनेश के शर्मा, जुल्फीकार चिश्ती, एम अकबर, मोह. हनीफ अंसारी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद गंगवाल, राकेश सोनी आदि हैं |
विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)

error: Content is protected !!