बैंकों में लगी ग्राहकों की भीड़

img-20161112-wa0040संजय मेघवाल
मेनार। 500 व् 1000 के पुराने नोटों के प्रचलन बंद होने के बाद क्षेत्र मचे तहलके के कारण तीसरे दिन भी एस बी बी जे शाखा मेनार में लेन देन को लेकर जबरदस्त भीड़ रही। शनिवार को सुबह आठ बजे से ही ग्राहक लंबी लंबी कतारो में खड़े देखे गये। शनिवार को बढ़ती भीड़ को देख व्यवस्था बनाए रखने एवम् कीसी भी अनहोनी घटना को रोकने के लिए पुलिस का जाप्ता भी लगाया गया। क्षेत्र के किसान ,मजदुर एवम् महिला वर्ग ग्राहकों की भी भारी संख्या में भीड़ देखी गइ। लगतार चार पांच घंटो तक महिला ग्राहकों को कतार में खड़ा रहने से दोपहर एक महिला चक्कर खाकर गिर भी गई। जिसे ग्रामीणों ने परिजन को सुचना देकर घर पहुंचाया । उल्लेखनीय है कि क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एस बी बी जे शाखा मेनार में स्थित होने से आसपास के लगभग 25 गांव के ग्राहकों का लेनदेन यही होता है। नोटों की अदला बदली के लिए क्षेत्र मैं मची हड़कंप से किसान वर्ग एवं महिला ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मेनार बैंक में पीने की पानी की तक व्यवस्था ना होने से ग्राहक पेयजल के लिए तरसते नजर आये। फिर भी करेंसी चेंज के संबंध में प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी का ऐतिहासिक फैसले के बारे में ग्राहकों की राजधानी गई तो सामने आया कि हमें ज्यादा से ज्यादा हफ्ताभर समस्या होसकती हे पर इससे देश में फैले भ्रष्टाचार काला बाजारी एवं काला धन पर नियंत्रण करने में सहायता मिलेगी साथ ही सरकार के इस फैसले का स्वागत किया एवम् ख़ुशी जाहिर की ।

error: Content is protected !!