भामाशाह डिजीधन मेला गुरूवार को सूचना केन्द्र में

केन्द्रीय मंत्राी श्री विजय गोयल एवं राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे शिरकत
होगा 15 फरवरी तक ट्रांजेक्शन करने वालों का लक्की ड्राॅ
किया जाएगा कैशलेश ट्राजेक्शन को बढ़ावा देने वालों का सम्मान
अजमेर, 15 फरवरी। नगदी रहित अर्थव्यवस्था के लिए डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने का भामाशाह डिजीधन मेला गुरूवार को सूचना केन्द्र में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस डिजीधन मेले में केन्द्रीय युवा मामालात एवं खेलमंत्राी श्री विजय गोयल तथा सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्राी श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भड़ाना, नीति आयोग की निदेशक दीपिका लोहिया सहित राज्य के शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि बाजार में ग्राहकों एवं व्यापारियों को डिजीटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने की नेशनल पैमेंन्टस काॅरर्पोरेशन आॅफ इण्डिया की दो योजनाओं के अवार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। देश में एक फरवरी से विभिन्न स्थानों पर ग्राहकों के लिए लक्की ग्राहक योजना तथा व्यापारियों के लिए डिजीधन योजना के ड्राॅ निकाले गए। इन ड्राॅ में डिजीटल भुगतान अपनाने वाले व्यक्तियों को एक-एक हजार रूपए के अवार्ड दिए गए थे। अजमेर जिले के 297 व्यक्तियों के नाम इस ड्राॅ में खुले।
उन्होंने बताया कि 500 एवं हजार के पुराने नोट चलन से बाहर होने के दिन से 15 फरवरी तक डिजीटल माध्यमों से भुगतान करने वाले ग्राहकों एवं व्यापारियों को अवार्ड दिए जाते है। अजमेर में डिजीटल ट्रांजेक्शन का उपयोग करने वाले देश के नागरिकों का 54वां ड्राॅ निकाला जाएगा। ड्राॅ में रूपे कार्ड, यूएसएसडी, यूपीआई, डेबिट काॅर्ड, एटीएम कार्ड, प्रिपेड कार्ड एवं भीम एप के माध्यम से डिजीटल भुगतान करने वाले समस्त नागरिकों को शामिल किया जाएगा। ड्राॅ में जीतने वाले प्रत्येक ग्राहक को उनके बैंक खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि का अवार्ड दिया जाएगा। इससे पूर्व लगभग 8 लाख 30 हजार व्यक्तियों को 138 करोड़ की राशि के अवार्ड जारी किए गए है। व्यापारियों को डिजीटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 7 हजार रूपए का अवार्ड दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को व्यापारियों का साप्ताहिक ड्राॅ खोला जाता है। अब तक 7 ड्राॅ खोलकर 7 हजार प्रति सप्ताह कुल 49 हजार व्यापारियों को अवार्ड दिए गए है। व्यापारियों को साप्ताहिक अवार्ड 3 वर्गों में प्रदान किए जाते है। प्रथम वर्ग में 500 व्यापारियों को 50-50 हजार, द्वितीय वर्ग में 6 हजार 200 व्यापारियों को 5-5 हजार तथा तृतीय वर्ग में 300 व्यापारियों को 2.50-2.50 हजार रूपए का अवार्ड दिया जाता है।
मेगा ड्राॅ में मिलेगा एक करोड़ अथवा 50 लाख जीतने का मौका
उन्होंने बताया कि अम्बेडकर जयन्ती 14 अप्रेल को देश के समस्त डिजीटल भुगतान करने वाले व्यक्तियों एवं व्यापारियों का मेगा ड्राॅ निकाला जाएगा। इसमें जितने वाले व्यापारी को 50 लाख तथा व्यक्ति को एक करोड़ रूपए प्रदान किए जाएंगे।
इन्हें किया जाएगा सम्मानित
श्री गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर जिले में डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने वाली बैंकों तथा उनके अधिकारियों, कर्मचारियों को समारोह में प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक श्री आर.के.जांिगड़, कार्यालय सहायक राजेन्द्र कुमार जैन, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक राम प्रकाश चैधरी, बैंक आॅफ बड़ौदा हरमाड़ा के शाखा प्रबंधक देवी लाल ढाका, बैंक आॅफ बड़ौदा क्षेत्राीय कार्यालय के डिजीटल बैंकिंग मैनेजर संध्या सोनी, यूकों बैंक के बबाइचा शाख प्रबंधक श्रीमती पूजा गहलोत तथा स्टेशन रोड शाखा प्रबंधक नरेश भाटिया, भारतीय स्टेट बैंक के पी.आर.मार्ग शाखा प्रबंधक श्रीमती मिनाक्षी तंवर, रिको शाखा प्रबंधक तिलकराज भागर्था तथा बैंकिंग करेंसपोंडेंस राज चावला, यूनियन बैंक आॅफ इंण्डिया के अधिकारी ज्योति प्रकाश उज्जैनिया, आॅरिएंटल बैंक आॅफ काॅमर्स के स्टेशन रोड शाखा प्रबंधक पी.के.मौर्या, एसबीबीजे बैंक के सरवाड़ शाखा प्रबंधक कैलाशचन्द धूत एवं खरवा शाखा प्रबंधक सूरजभान सिंह को सम्मानित किया जाएगा। इनके साथ-साथ जिलवाड़ा नसीराबाद के राशन डीलर फजरू बेग, मिली स्वयं सहायता समूह मालपुरा ब्यावर की व्यवस्थापक शकुन्तला देवी को भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा। पूर्व के लक्की ड्राॅ में विजेता रहे अजमेर जिले की कंचना भाटिया, सजना पत्नि प्रेमचंद को भी प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भामाशाह डीजीधन मेले के दौरान भीम एप को बढ़ावा देने के लिए उसे डाउनलोड करना, उपयोग लेना तथा राशि हस्तांतरण करना सिखाया जाएगा। इसमें जिले के समस्त बैंकर्स अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके अन्तर्गत व्यापारियों का पोस मशीन के लिए पंजीयन करके वितरित किया जाएगा। नए बैंक अकाउंट खोलने के साथ ही एटीएम, डेबिट तथा प्रिपेड कार्ड का वितरण किया जाएगा। ई-वाॅलेट और मोबाईल वाॅलेट के कार्य भी किए जाएंगे। बैंक खातों के साथ आधार संख्या एवं मोबाईल नम्बर की सीडिंग की जाएगी। विभिन्न बैंकों के यूपीआई एप एवं वाॅलेट की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आधार कार्ड बनाने तथा संशोधन करने का कार्य भी मेले के दौरान सम्पन्न होगा। मेले में कीटनाशक, ऊर्वरक, आॅयल एवं गैस कम्पनियां, राशन डीलर, द्वारा अपने स्टाॅल लगाकर डिजीटल भुगतान किए जाएंगे। मेले में दूर संचार कम्पनियों की स्टाॅल भी लगायी जाएगी। डिजीधन मेले के दौरान सूचना केन्द्र फ्री वाई फाई जोन रहेगा।

error: Content is protected !!