सर्वधर्म प्रार्थना सभा से राष्ट्रपिता के आदर्शों को जाना

अजमेर। राष्ट्रपिता बापू जयंती पर आज माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में लगभग 200 नन्हें-मुन्हें स्काउट गाईड की सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। नेहरू युवा केन्द्र तथा राज्य स्काउट गाईड मण्डल की ओर से आयोजित इस सर्वधर्म प्रार्थना सभा की मुख्य अतिथि प्रोटोकोल अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन के सत्य अंहिसा के आदर्शों पर चलकर भविष्य संवारने का संदेश दिया। पूर्व उपनिदेशक शिक्षा गोकुल चंद शर्मा ने गीता, पूर्व उपजिला शिक्षा अधिकारी ओ.पी. वैष्णव ने सभी धर्मों में मानव सेवा और कल्याण के लिए दिए गए उपदेशो के बारे में जानकारी दी।
बच्चों द्वारा राष्टपिता बापू की प्रिय रामधुन वैष्णव जन. कहिये जो पीर परायी जाने रे, शांति पाठ गुरू महिमा पर भजन आदि कार्यक्रम आयोजित हुए।
इससे पूर्व प्रोटोकोल अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा तथा नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री चौधरी धर्मपाल सिंह, स्काउट गाईड मंडल के सचिव उम्मेद सिंह राठौड़ पूर्व प्रभारी दीपचंद मूंदड़ा, नारायण सिंह राठौड़, मोहनलाल साबू तथा माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रिसिंपल अशोक वैद्य ने राष्ट्रपिता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का शुभारम्भ किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में रैली सामूहिक विचार गोष्ठी कार्यक्रमों का आयोजन
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिले के सक्रिय ग्रामीण युवा मंडलों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रभात फेरियां, रैली, सामूहिक विचार गोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिला युवा समन्वयक चौधरी धर्मपाल सिंह के अनुसार ग्राम खोड़ा गणेश में श्रीनगर पंचायत समिति के ग्रामीण युवा मंडलों के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता बापू के जीवन व कृतित्व पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई।

error: Content is protected !!