बिगड़ती हुई पेयजल व्यवस्था को अविलम्ब सुधारने की मांग

shailesh guptaअजमेर( )कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री,जलदाय मंत्री व अजमेर के आला अधिकारियों को पत्र लिख कर अजमेर जिले की बिगड़ती हुई पेयजल व्यवस्था को अविलम्ब सुधारने की मांग की है।
शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि अजमेर जिले में इतने मंत्री व सरकार में हिस्सा बने हुए राज्यमंत्री होने के बाद भी अजमेर जिले की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।गली मोहल्लों में तीन तीन दिन से पानी आ रहा है वो भी मात्र आधा एक घण्टा प्रेशर भी बहुत ही कम होता है ,प्रशाशन कुम्भकर्णी नींद में सो रहा है,यही जो आज मंत्री बने हुए है कांग्रेस के राज में रात दिन पानी के लिये धरने पर्दशन करते थे जो बीसलपुर का पानी अजमेर के लिये बना था आज सब से ज्यादा जयपुर जा रहा है क्यूंकि वहा मुख्यमंत्री जी व प्रदेश के सभी मंत्री रहते है किसी भी अजमेर के मंत्री ने 4 साल में इसका एक बार भी विरोध किया हो तो बता दो,अजमेर में पानी के लिये त्राही त्राही हो रही है हर जगह मारा मारी हो रही है कोई ध्यान देने वाला नही है ऊपरी हिस्सो में पानी नही के बराबर पहुँच रहा है गांवो को झूठी शान व वाहवाही लूटने के लिये बीसलपुर से जोड़ तो दिया वहा भी पानी नाममात्र का पंहुच रहा है कहि तो पहुच ही नही रह है।
प्रशाशन शायद जुलाई में कुम्भकर्णी नींद से जागेगा जब बारिश हो जाएगी तब जनता को इतना पानी नही चाहिये गा
शैलेश गुप्ता
अजमेर
982801294
6

error: Content is protected !!