कपडे पर प्रस्तावित टेक्स के विरोध का समर्थन

अजमेर 15 जून 2017, राष्ट्ीय सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस अजमेर के शहर अध्यक्ष राजकुमार गर्ग, राजस्थान प्रदेश युथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवालए सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विकास अग्रवाल एवं पूर्व विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट विवेक पाराशर ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर आज जीएसटी के तहत कपडे पर प्रस्तावित टेक्स को मुक्त किये जाने की मांग को लेकर चल रहे विरोध का समर्थन किया है साथ ही सरकार से मांग की है कि एक तरफ तो आम जनता एवं व्यापारी वर्ग नोटबन्दी की वजह से परेशान है जब से नोटबंदी हुई है हर प्रकार का व्यापार ठप्प पडा हुआ है चारों ओर त्राहि त्राहि मची हुई है नोटबन्दी के कारण बाजार में अभी तब उठाव आया ही नहीं था कि सरकार जीएसटी जैसा जटिल टेक्स लागू कर रही है जिसने व्यापारियों की कमर ही तोड दी है । एक तरफ तो सरकार आम जनता की एवं व्यापारी वर्ग के हितों के लिए बडे बडे वायदे कर ही है वही दूसरी ओर इस प्रकार के जन विरोधी फैसले लेकर आम जनता एवं व्यापारियों का खून चूसा जा रहा है जिसको व्यपारी वर्ग कभी भी सहन नहीं करेगा । यदि समय रहते सरकार ने जन हित की मांगों को स्वीकार नहीं किया तो आने वाले चुनावों मे सम्पूर्ण भारत के व्यापारी वर्ग आम जनता के साथ मिलकर सत्तारुढ सरकार को ठोस जवाब देगें ।
गर्ग ने बताया कि कपडा आम आदमी की मूलभूत आवश्यकताओं में गिना जाता है तथा कपडे के व्यापार से जुडे व्यापारी वर्ग को इस मूलभूत आवश्यकता के लिए सरकार को आज तक कई रुपों में टेक्स दिया जाता रहा है जिसकी वजह से कपडे के दामों में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है जिससे आम जनता को मंहगाई के इस युग में मंहगे कपडे खरीद कर गुजारा करना पड रहा है तथा कपडे जैसी वस्ज्ञतु मंहगी होने की वजह से इससे कई क्षेत्रों में जटिलताएं बढती जा रही है साथ ही जीएसटी जैसे टेक्स की जटिलताओं के बीच आम जनता और व्यापारी पिस कर रह जायेगा । एक ओर जहां मेक इन इण्डिया योजना के तहत सरकार नये नये रोजगार उत्पन्न करने के वायदे कर रही है वहीं कपडा व्यवसायीयों के उपर यह चौतरफा वार करके मुश्किल को बढाया जा रहा है जिससे रोजगार बढने की बजाये घट कर रह जायेगा और बैरोजगारी में वृद्धि होगी ।
कपडा व्यवसाय को लघु उद्योग की श्रेणी में मानते हुए कर मुक्त करने की मांग करने वालों में राजकुमार गर्ग, कमल गंगवाल, विवेक पाराशर सहित, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव बंसल, नीरु दोसाई, असलम खान, सीताराम सांखला, सुनीता सांखला, विभूति जैन, जीनत बानो, विनीता अग्रवाल, शांति लश्कार, आशा कच्छावा, अनुपम शर्मा, अरूणा कच्छावा, राजेश जैसवाल, नीरु गर्ग, अभिलाषा विश्नोई सहित कई पदाधिकारी शामिल हैं।
(राजकुमार गर्ग) अजमेर शहर अध्यक्ष

error: Content is protected !!