रोजगार सहायता शिविर दस अक्टूबर को

अजमेर। जिले के बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन एवं उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में दस अक्टूबर को राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा में एक दिवसीय विशाल रोजगार शिविर आयोजित किया जायेगा। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने बताया कि अजमेर जिले व राजस्थान के अन्य जिलों व अन्य राज्यों के निजी क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नियोजकों जिनमें श्री सीमेंट लिमिटेड ब्यावर, मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अजमेर, अजमेर जिला लघु उद्योग संघ, एल.एण्ड टी. कन्सट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अहमदाबाद, सनराईज सर्विसेज गुडगांव, नेक्सस सिक्योरिटी सर्विसेज जयपुर, नवभारत फर्टीलाईजर्स श्री गंगानगर, चेकमेट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड बड़ौदा, शिव शक्ति बॉयो प्लांटेक लिमिटेड जयपुर, देसमोन कान्टीनेंटल फीग्रो अलवर, पेट्रन डिटेक्टिव सिक्योरिटी सर्विसेज जयपुर, दिशा ऑरगेनिक जयपुर, डाबोर प्लेसमेन्ट एजेन्सी जोधपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम, अजमेर, एच.डी.एफ.सी. लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, आईसीआईसीआइ प्रडुश्यल लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड आदि संस्थानों में उपलब्ध रिक्त पदों यथा सुपरवाईजर, अकाउन्टेंट, सुरक्षा गार्ड जूनियर/सीनियर रेसीडेन्ट डाक्टर्स, ड्राईवर, स्टॉफ नर्स, आई.टी.आई. के विभिन्न ट्रेड बीमा अभिकर्ता आदि हेतु लगभग 3500 रिक्तयां दी हंै। उन्होंने बताया कि संबंधित नियोजकों द्वारा उक्त रिक्तियों पर बेरोजगार आशार्थियों के साक्षात्कार आयोजित कर योग्य आशार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु शिविर स्थल पर ही चयन प्रक्रिया की जायेगी।
उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की सहायक निदेशक श्रीमती मीना शर्मा के अनुसार रोजगार सहायता शिविर में राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग द्वारा प्रदान कर योग्य आशार्थियों के आवेदन पत्र तैयार कराये जायेंगे साथ ही राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के विभिन्न केन्द्रों द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराकर इच्छुक आशार्थियों के आवेदन पत्र शिविर स्थल पर ही भरवाये जायेंगे। इस अवसर पर व्यवसायिक मार्गदर्शन हेतु व्यावसायिक प्रदर्शनी का आयोजन कर बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार के अवसर तथा विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जायेगी।

error: Content is protected !!