लव कुष उद्यान जायेगी शहर की रेवाड़ियां

अजमेर 1 सितम्बर 2017। राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत को संजोकर रखने एवं पुनर्जीवित करने, प्रोत्साहित करने की भावना से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सुन्दर विलास स्थित गर्ग भवन में जलझूलनी एकादषी दिनांक 2 सितम्बर 2017 शनिवार को मनाई जायेगी जिसके तहत दोपहर 4 से 6 बजे तक भक्ति संगीत की बैठक उसके उपरान्त हाथी भाटा लक्ष्मीनारायण मन्दिर से आयी रेवाड़ी की आरती पूजा की जायेगी।
महापौर धर्मेन्द्र जी गहलोत ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा – लवकुष गार्डन में चल रहे निर्माण के चलते महापौर धर्मेन्द्र जी गहलोत ने जलझूलनी एकादषी पर निकलने वाली रेवाडियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सभी विषय पर विचार करने के बाद लवकुष उद्यान का ही चयन किया गया। महापौर धर्मेन्द्र जी गहलोत ने हमारे लुप्त होते उत्सव एवं त्यौहारों को पुनर्जीवित करने, संजो कर रखने हेतु हर सम्भव प्रयास करने की भावना जाहिर की एवं आष्वासन दिया। डाॅ. विष्णु चैधरी उमेष गर्ग सहित समाजबन्धु उपस्थित थे।

उमेश गर्ग
9829793705

error: Content is protected !!