महासंत व पंच सम्मेलन 8से 10 अक्टूबर को उल्हासनगर में

अजमेर/उल्हासनगर -6 अक्टूबर- अखिल भारतीय सिन्धु संत समाज ट्रस्ट की ओर से सतगुरू सांई वसणघोट साहिब के 123वीं वर्सी महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय महा संत व पंच सम्मेलन का आयोजन कल 8 से 10 अक्टूबर 2017 तक सांई वसणषाह दरबार, उल्हासनगर में आयोजित किया जायेगा। समारोह में सम्मिलित होने के लिये महामण्डलेष्वर हंसराम उदासीन, पूज्य सांई आत्माराम साहब, राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संतोखदासजी, महंत खिमयादास जी सतना, स्वामी साधुराम जी हालाणी दरबार,स्वामी साजनदास, ,सांई परमानन्द वसणषाह दरबार, महंत स्वरूपदास उदासीन, महंत हनुमानराम, खट दर्षन साधु समाज के कई संत उल्हासनगर पहुंचेगें।
राष्ट्रीय महामंत्री महंत ष्यामदास उदासीन ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में देष भर से संत समाज के साथ पंच सम्मेलन का आयोजन किया गया है। महोत्सव में ध्वजा वन्दना, तीन सत्रों में अलग अलग विषयों में कार्य का विस्तार व समाज को जोडने पर चर्चा की जायेगी। सिन्धु चिन्ह की मान्यता, भाषा व भोजन पर चर्चा के साथ सिन्धु तीर्थ के लिए भी चर्चा की जायेगी।
सभा के प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि संतो का मार्गदर्षन व आर्षीवाद, सन्त समागम व सत्संग के साथ प्रवचन होगें एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। देष भर से सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व पूज्य सिन्धी पंचायतों के पदाधिकारी भी सम्मिलित होगें।

(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी)
प्रदेष महामंत्री,
मो.9414705705

error: Content is protected !!