जवाहर सागर से अवैध जल चोरी को रोकने की मांग

अरांई। कस्बे के समीपवर्ती ग्राम सिरोंज में सिंचाई विभाग के तालाब से अवैध सिंचाई करने वालों के खिलाफ तालाब के उदगार के लिए बनी कमेटी के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। अध्यक्ष सहित क मेटी के सदस्यों ने मामले से उपखण्ड अधिकारी कृष्णावतार त्रिवेदी, थानाधिकारी सहित सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर मामले की जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर तालाब के लिए बनी जल उपयोकता संगठन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड सहित अन्य सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि तालाब के निकट खेत मालिक रामधन पुत्र श्योचन्द जाट, सोदान बैरवॉ, गुमान खजवानिया सहित अन्य लोग तालाब पर अवैध तरीके से ईंजन लगाकर पानी की चौरी कर फ सल में पिलाई कर रहे है। इससे अवैध तरीके से पानी का हनन हो रहा है। कमेटी के सभी सदस्यों ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाहीं करने की मांग करते हुए अवैध जल की चोरी को जल्द रोकने की मांग की।

error: Content is protected !!