सिन्धी समाज के प्रतिनिधि राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे

छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में 24 मार्च 2018 को सुमित बडानी नामक एक युवक को सरे आम बीच बाज़ार हथकड़ी और लोहे की ज़ंजीर पहना कर घुमाया गया और सार्वजनिक रूप से पुलिस द्वारा अपमानित किया गया | जिसका दोष मात्र यह था की सड़क पर वाहन चलाते वक़्त एक स्थानीय पत्रकार की गाडी आकर उस युवक की गाड़ी से भीड़ गयी | तःथाकथित स्थानीय पत्रकार राजेन्द्र ठाकुर ने इस बात पर उस युवक और उसके भाई गगन बडानी की जमकर पिटाई की और संघर्ष के दौरान उस पत्रकार को भी चोटें आयी | उस पर पत्रकारिता जैसे पावन पेशे का भरपूर दुरूपयोग करते हुए दुर्ग पुलिस पर अनैतिक दबाव बनाया गया और पुलिस द्वारा एकतरफा कार्यवाही करते हुए उस युवक के आत्मसमर्पण कर देने पर भी उसे हाथों में हथकड़ी डाल कर सरे बाज़ार एक जघन्य अपराधी की तरह घुमाया गया| इतने पर ही उस तथाकथित स्थानीय पत्रकार की बदले की प्यास नहीं भुजी | तो उस पत्रकार ने बाकायदा स्थानीय अखबार में सिन्धी समाज को पाकिस्तानी तक लिख दिया जो की किसी भी रूप में सिन्धी समाज को स्वीकार्य नहीं है | पूरे देश के सिन्धी समाज में इस बात को लेकर गहरा रोष व्याप्त है और देश भर के सिन्धी अपने आप को पाकिस्तानी जैसी घृणित उपाधि से नवाज्नें से अपमानित महसूस कर रहे हैं | इस अपमान की वजह से उपजे रोष का शांति पूर्वक विरोध दर्ज करवाने हेतु प्रदर्शन करने की मंशा रखते हैं | छत्तीसगढ़ सरकार से उस पुलिस अधिकारी के निलंबन की कार्यवाही करने और राजेन्द्र ठाकुर के अधीस्वीकरण रद्द करने की मांग करते है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोहराई न जाए |इसी क्रम में पुरे देशभर के सिन्धी समाज के प्रतिनिधि अपने अपने शहर में जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के नाम दिनांक 10 अप्रैल 2018 को ज्ञापन देंगे |
अजमेर जिले में दीपक हासानी, मोहन चेलानी, रमेश टिलवानी ,नरेश राघानी, जोधा टेकचन्दानी, हरीश खेमानी ,आशकरण केसवानी ,नारायण नागरानी , इन्दर विन्जानी, गोपालदास श्यामनानी, निशा जेसवानी, विमला नागरानी, सुनीता चांदवानी, चन्द्र केसवानी ,राजेश बसंतानी ,इश्वर टहलयानि ,राजेश जुरानी ,इन्दर पिन्जानी, राधेश्याम मंघानी, दयाल नवलानी, दिलीप हेमनानी ,ओमप्रकाश उदासी ,किशोर टेकवानी , भगवान चंदनानी, गोविन्द जेनानी, अशोक दुलानी, महेश इसरानी, गिरीश लालवानी, देविदास साजनानी, दौलत खेमानी, नयन आनंद, जयकिशन वतवानी, अजित मुलानी, , इश्वर गिधवानी, प्रकाश बच्चानी, तीर्थ विजारिया, गोपालदास तेजवानी, नारायणदास नागरानी, राधाकिशन आहूजा, कमल अभिचंदानी, दिलीप मंगनानी, , राजेश लखवानी, नरेश रावलानी, लक्ष्मी आनंद आदि सिन्धी समाज की इस मुहीम को साकार रूप देंगे |

error: Content is protected !!