राजस्थान पुलिस परीक्षा में काछबली -मंडावर का प्रश्न

शराबबंदी के लिये रहे थे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित
रविवार को आयोजित राजस्थान कॉन्स्टेबल परीक्षा में शराबबंदी को लेकर पूरे देश में चर्चित रहने वाले काछबली और मंडावर गांव को लेकर सामान्य ज्ञान का प्रश्न पूछा गया । इसको लेकर मंडावर शराबबंदी की मण्डावर सरपंच प्यारी कँवर ने कहा कि हमारे गांव को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली थी और अब राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा में प्रश्न पूछने पर हर्ष व्यक्त किया है।

यह पूछा था प्रश्न

प्रश्न- राजस्थान के गांव “कच्छबाली और मण्डावर ” किसके लिये प्रसिद्ध है?
A. शराब बंदी के लिये
B. स्मार्ट गांव के लिए
C. सौर ऊर्जा उत्पादन के लिये
D. जल संरक्षण के लिए

error: Content is protected !!