SD News IPTV पर यूट्यूब चेंनल संचालकों से कार्य अनुबंध 12 तक

सच्चा दोस्त न्यूज़ द्वारा टीवी जगत में लेटेस्ट फीचर टेक्नोलॉजी IPTV के माध्यम से संचालित किये जाने वाले SD News IPTV पर देश भर से यूट्यूब पर अपना न्यूज़ चेंनल चलने वाले संचालकों को टीवी प्लेटफार्म दिया जा रहा है जिसमे उनको एक मजबूत पहचान के साथ ही आय के क्षेत्र में भी मजबूती मिलेगी. जिस हेतु सच्चा दोस्त न्यूज़ के साथ अनुबंध का अंतिम तिथि 12 नवम्बर 2019 निर्धारित किया गया है. उक्त विषय में प्रबंध निर्देशक विशाल जैन ने बताया की चैनल के साथ अनुबंध का अंतिम दिनांक जहाँ 12 नवम्बर 2019 रहेगा वहीँ प्री टेलीकास्टिंग (टेस्टिंग/ ट्रेनिंग ) दिनांक 25 नवम्बर 2019 से यूट्यूब चेंनल संचालको के साथ शुरू कर दिया जायेगा.

क्या है SD News IPTV पर यूट्यूब चेंनल संचालको को मिलने वाली सुविधा एवं कहा होगा प्रसारण के विषय में जानकारी साथ में प्रेषित है

अगर आप यूट्यूब न्यूज़ चैनल संचालक है या आप यूट्यूब एंटरटेनमेंट चैनल संचालक है तो आपके लिए है ये सुविधा अपने चेनल को दे TV चेनल का नाम
SD news सच्चा दोस्त न्यूज़ नेटवर्क लेकर आ रहा है माध्यम स्तरीय अखबार द्वारा संचालित यूट्यूब न्यूज़ प्रकाशकों के लिए नेशनल न्यूज़ चैनल पर प्रसारण प्लेटफार्म, जिसमे यूट्यूब चैनल प्रसारक अपना न्यूज़ चैनल के लोगो के साथ 30 मिनिट, 60 मिनिट, 90 मिनिट एवं 120 मिनिट का न्यूज़ प्रोग्राम प्रोड्यूसर बन के अपना समाचार राष्ट्रीय स्तर पर प्रारम्भ हो रहे सच्चा दोस्त न्यूज़ के sd news चैनल पर टेलिकास्ट कर सकते है। साथ ही उक्त प्रोग्राम समय अवधि के लिए प्राप्त होने वाले स्पांसर स्वयं आपका (यूट्यूब चैनल स्वामी) का रहेगा।

कहा होगा प्रसारण
SDIPTV server par
SDIPTV APP par
Sachcha dost news ke samast news website par
Social media (as like FB, YOUTUBE, TWITTER, LYK, LINKEDIN, WHATSAPP)
SDIPTV SETUP BOX (STATRTED ON 1ST OF January 2020) (setup box starring box launching target 1lacks box through of india before 31 march 2020)

प्रचार प्रसार में मिलेगा यह निशुल्क सुविधा
SD news पर अनुबंध के साथ ही मिलेगा प्रोड्यूसर का लेटर, प्रचार प्रसार के लिए नियमित 1 प्रोग्राम इनफार्मेशन विज्ञापन जो कि सच्चा दोस्त न्यूज़ के प्रचारक, न्यूज़ पोर्टल, अखबार, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप के साथ अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार।

समस्त प्रोग्राम (यूट्यूब चैनल संचालक) प्रोड्यूसर भी करेंगे चेनल का प्रचार प्रसार मतलब अभी आप अकेले है पर sd news के साथ जुड़ने के बाद आपको देश भर में एक मजबूत नेटवर्क मिलेगा प्रचार के लिए जिससे आपकी शक्ति बढ़ेगी।

विज्ञापन में होगा इजाफा
आज आपको यूट्यूब पर बाजार के विज्ञापन नही मिलते होंगे किन्तु आप जब आने चेनल को sd news नेटवर्क पर प्रसारित करेंगे तो आपको स्थानीय व अन्य क्षेत्रीय विज्ञापन भी मिलेंगे क्योंकि आपका देश भर में प्रचार प्रसार होगा।

प्रोग्राम कैसे बनाये, कैसे चलाये खबर इसके लिए मिलेगा निशुल्क ट्रेनिंग
प्रोग्राम कैसे बनाये, कैसे चलाये खबर इसके लिए राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल एवं बॉलीवुड में सिनेमेटोग्राफी एवं निर्देशन कार्य कर चुके अनुभवी ट्रेनर आपको देंगे ट्रेनिंग जिससे आपका चेनल बनेगा जनता का लोकप्रिय चेनल एवं प्रोग्राम।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 8109913008

error: Content is protected !!