आनासागर व सांभर झील में परिंदो की मौत को गंभीरता से ले जिला कलक्टर

पक्षियों की मौत के मामले मंे वेटलेंड आॅथोरिटी व दिल्ली एनजीटी को लिखा पत्र
पीपुल फाॅर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी व इन्टेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने हाल ही मंे सांभर झील मंे 50 हजार से अधिक पक्षियों की मौत व आनासागर झील मंे बड़ी संख्या मंे कौवों व जलीय जीवों की मौत के मामले में जिला कलक्टर को रजिस्टर्ड डाक एवं ई-मेल से पत्र भेजकर इस मामले को गंभीरता से लेने को लिखा है।
जाजू ने बताया कि जिला प्रशासन की घोर लापरवाही से आनासागर झील मंे आसपास की काॅलोनियों से नालों का मलमूत्र सिवेरज का प्रदूषित पानी जा रहा है जिससे झील पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी है तथा बड़ी संख्या मंे जलीय जीवों की मौत हुई है। पीपुल फाॅर एनीमल्स व इन्टेक के पदाधिकारी महेन्द्र विक्रम सिंह व बाबूलाल जाजू ने अजमेर जिला कलक्टर, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल दिल्ली चेयरमैन माननीय आदर्श कुमार गोयल व वेटलेंड आॅथोरिटी चेयरमैन रामसुख विश्नोई को मामले से अवगत कराते हुए बताया कि रामसर साईट कन्वेंशन के नियमांे की धज्जियां उड़ाते हुए अजमेर जिले से जुड़े गांवो सानोदिया, जाग, बिलावत, आउं व रूपनगढ़ के पास भी सांभर झील क्षेत्र मंे लगभग 500 अवैध नमक उत्पादक इकाईयां ट्यूबवेल खोदकर व बिजली के तारांे की लम्बी-लम्बी लाईनें डालकर जल दोहन कर रही है व अवैध रिफाइनरियां भी यहां संचालित है, जिससे सांभर झील का जल अत्यधिक प्रदूषित हुआ है व अजमेर जिले मंे भी सांभर झील परिसर मंे अत्यधिक पक्षियों की मौत हुई है व प्रदूषण नियंत्रण मण्डल इतना कुछ होने के बावजूद भी अब तक मौन है। जाजू व महेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा सांभर झील क्षेत्र के उक्त गांवो मंे अवैध रूप से बिछाये गये बिजली के तारांे के जाल को हटवाने, ट्यूबवेलांे को बंद कराने व अवैध इकाईयांे को बंद कराने हेतु अभियान चलाकर हो रही परिंदो की मौत को रोकने तथा सांभर झील मंे लाखों की संख्या मंे मौजूद व आ रहे बड़ी संख्या मंे विदेशी पक्षियों पर मंडरा रहे खतरे को दृष्टिगत रखते हुए एनजीटी दिल्ली के निर्देशों तथा वेटलेंड आॅथोरिटी के नियमांे की पालना सुनिश्चित कराने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि सांभर झील मंे पक्षियों की मौत के मामले मंे जयपुर व नागौर कलक्टर द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए वहां से अवैध तारों का जाल हटाने व अवैध ट्यूबवेल व नमक इकाईयों को बंद करने की कार्यवाही की है जबकि अजमेर कलक्टर द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही अब तक नहीं करने से मौजूद पक्षियों की जान को खतरा है।

BABU LAL JAJOO
9829047200

error: Content is protected !!