अजमेर मंडल पर मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

देश में उच्च रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी के खतरनाक रूप से बढ़ने के कारण रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखते हुए 100 % लक्ष्य हासिल करने के आदेश पर मुख्यालय द्वारा वर्ष में एक बार समस्त रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने के निर्देश दिए गए | इसकी अनुपालना में अजमेर मंडल के समस्त रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है| इसी कड़ी में शनिवार को मंडल के विभिन्न स्थानों पर मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया| इसके अंतर्गत मंडल के अजमेर, उदयपुर व आबूरोड़ के रेलवे चिकित्सालय व 8 अन्य यूनिट में मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बीपी और ईसीजी, मधुमेह और बीपी आदि की जांच की गई और इसके मरीजों को आगे की जांच के साथ उपचार की सलाह दी गयी , इस शिविर में अजमेर मंडल में कुल 1200 कर्मचारियों की जांच की गयी।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!