सरकार के निर्णय का आयुष नर्सेज महासंघ ने किया स्वागत

30 अप्रेल 2020 :- *कोरोना की आपदा के चलते मार्च माह में राज्य कर्मचारियों व अधिकारियों के स्थगित किये गये वेतन को शीघ्र ही वापस देने व अप्रेल माह के वेतन से किसी भी प्रकार की कटौती नहीं करने के राज्य सरकार के फैसले को अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल सैनी ने राज्य सरकार का कर्मचारी हित मे उठाया गया कदम करार देते हुए गुरुवार को पत्र भेजकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मन्त्री का आभार व्यक्त करते हुऐ सरकार के हर कदम पर महासंघ की ओर से पूरा साथ देने का भरोसा दिलाया है*

प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने सीएम गहलोत को भेजे बधाई संदेश में कहा कि अनुभवी कर्मवीर की भांति प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल प्रबंधन व दूरदर्शिता के चलते राजस्थान प्रदेश में वैश्विक महामारी को नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाई है , गहलोत की प्रशासकीय काबलियत की बदौलत राजस्थान के अधिकांश जिलो में कोरोना संक्रमण प्रभावित नही हो सका , भीलवाड़ा में विशेष रणनीति अपनाकर तत्काल प्रभाव से इस महामारी की रोकथाम के लिये अथक प्रयास किये गये , भीलवाड़ा मॉडल पूरी दुनिया मे एक मिशाल बनकर उभर कर आया साथ ही भीलवाड़ा की तर्ज पर जयपुर के रामगंज सहित सभी जिलों में भी इस संक्रमण को रोकने की विशेष रणनीति अपनाई जा रही है जो काबिले तारीफ है !

छीतर मल सैनी
प्रदेश अध्यक्ष

error: Content is protected !!