भारत के प्रमुख टायर निर्माता, जेके टायर एंड इंडस्‍ट्रीज ने अपनी वैश्विक यात्रा में महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की

नई दिल्‍ली, 1 जून 2020: अपने वैश्विक निर्यात प्रयासों को तेजी देने के लिए, भारत स्थित टायर कंपनी जेके टायर एंड इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड ने आज यूनाइटेड स्‍टेट्स में अपना कामकाज शुरू करने की घोषणा की है। जेके टायर ने नई कंपनी – वेस्‍टर्न टायर्स आइएनसी की स्‍थापना की है जोकि ह्यूस्‍टन, टेक्‍सास में स्थित है। इस तरह, कंपनी वैश्विक व्‍यावसाय को अगले मुकाम पर ले जाने की आक्रामक योजना को आगे बढ़ा रही है। जेके टायर एंड इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड दुनिया की शीर्ष 25 टायर नि‍र्माताओं में से एक है।
जेके टायर स्‍थानीय पार्टनर्स के नेटवर्क के जरिये और जेके टॉर्नेल के अधिग्रहण एवं जेके टायर इंडिया की क्षमता को बढ़ाकर पिछले दो दशकों से यूनाइटेड स्‍टेट्स में निर्यात कर रही है। अमेरिका सहित वैश्विक बाजारों में स्‍थायी वृद्धि हो रही है। वेस्‍टर्न टायर्स आइएनसी के गठन से, कंपनी की अब अमेरिका के लिए अपनी मार्केटिंग इकाई है जोकि बिक्री, सर्विस और नेटवर्क विस्‍तार पर फोकस करेगी। मजबूत डिलिवरी नेटवर्क सुनिश्चित करने के लिए, आफ्‍टर-सेल्‍स सर्विस को भारत एवं मैक्सिको के टेक्निकल विशेषज्ञों की टीम का समर्थन मिलेगा।
वैश्विक बाजारों में जेके टायर के सफर के बारे में श्री रघुपति सिंघानिया, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, जेके टायर एंड इंडस्‍ट्रीज ने कहा, “यूनाइटेड स्‍टेट्स हमारे लिए निर्यात का महत्‍वपूर्ण बाजार रहा है। अब हम यहां अपना कामकाज शुरू कर रहे हैं तो यह हमारी व्‍यापक वैश्विक विस्‍तार योजनाओं में इस देश के महत्‍व को दर्शाता है। शानदार गुणवत्‍ता, तकनीकी प्रगति और मजबूती के कारण दुनिया भर में हमारे उत्‍पादों की सराहना की गई है, और हमें यूनाइटेड स्‍टेट्स में भी हमारे ग्राहकों से बेहतरीन रिस्‍पांस मिला है। हमारे अपने बिक्री एवं मार्केटिंग चैनलके साथ, हम अमेरिकी बाजार में अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहे हैं ताकि अपने ग्राहकों को डिलिवरी एवं सर्विस का बेहतरीन अनुभव मुहैया करा सकें।”
जेके टायर के शानदार मूल्‍य प्रस्‍ताव और उत्‍पादों के उल्‍लेखनीय प्रदर्शन से अमेरिकी बाजार में विभिन्‍न वर्गों में जैसेकि ट्रक एवं बस रेडियल टायर्स, पैसेंजर कार टायर्स और लाइट ट्रक टायर्स में कंपनी की स्‍वीकार्यता बढ़ाने में मदद मिली है। कंपनी इन वर्गों में बिक्री को बढ़ाने पर केंद्रित है और इसके लिए नए उत्‍पादों की पेशकश की जाएगी और बिक्री चैनलों को बेहतर बनाया जाएगा।

error: Content is protected !!