स्वतंत्रता दिवस पर मनमोहक कार्यक्रम होंगे

अजमेर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने आज कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आगामी स्वाधीनता दिवस पर 15 अगस्त को पटेल मैदान पर आयोजित होने वाले सामूहिक राष्ट्रीय कार्यक्रम के संबंध में बैठक ली और कहा कि मिलजुल कर इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को मनाना है, जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। जिला कलक्टर ने 15 अगस्त को आयोजित होने वाले निर्धारित कार्यक्रमों को और अधिक रोचक और मनमोहक बनाने को कहा जिससे आम लोगों को देश की एकता, अखण्डता, राष्ट्रीयता का संदेश पहुंचे। उन्होंने पटेल मैदान पर स्कूली छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी व आमजन की भागीदारी के लिए भी सभी से अपील की तथा दूर के स्कूली बच्चों को पटेल मैदान में होने वाले आयोजित सामूहिक समारोह में लाने के लिए 25 बसें लगाने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिये।
उन्होंने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं, खिलाडिय़ों, सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए 5 अगस्त तक प्रस्ताव कलेक्ट्रेट में भेजने को कहा। इसी प्रकार पटेल मैदान में 3 अगस्त से सामूहिक व्यायाम एवं परेड की रिहर्सल कराने के आदेश दिये।
अतिरिक्त कलक्टर मोहम्मद हनीफ ने बताया कि परेड में राजस्थान पुलिस, सी.आर.पी.एफ., रेल्वे पुलिस, होम गार्ड, हाड़ीरानी, एन.सी.सी. छात्र-छात्राएं, स्काउट गाईड की प्लाटून व राजस्थान पुलिस, सी.आर.पी.एफ., सेंट स्टीवन्स, मयूर स्कूल के बैंड भाग लेंगे। स्वतंत्रता सैनानियों को घर से लाने व वापस पहुंचाने तथा बैठाने व उनके सम्मान के लिए अलग से प्रबन्ध किये जायेंगे। पटेल मैदान में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं नगर निगम व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा की जायेंगी।
स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज प्रात: 9 बजकर 5 मिनट पर फहराया जायेगा। तारागढ़ पर भी राष्ट्रीय ध्वज पुलिस द्वारा फहराया जायेगा।
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को सायंकाल 7 बजे से जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को बनाया गया है, जो सभी स्कूलों से समन्वय स्थापित कर एक घंटे का चयनित कार्यक्रम रिर्हसल के माध्यम से तय करेंगे।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल्वे समीर कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश चन्द शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। रिहर्सल के दौरान पटेल मैदान पर चिकित्सा दल भी मौजूद रहेगा।

error: Content is protected !!