अजमेर में बाल फिल्मोत्सव

अजमेर। अजमेर जिले के स्कूली बच्चों के मनोरंजन एवं उन्हें शिक्षाप्रद जानकारी से जोडऩे के लिए बाल फिल्मोत्सव आयोजित होगा, जिसमें अगस्त के अंतिम सप्ताह व सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में अजमेर के विभिन्न सिनेमा हॉल में फिल्में दिखाई जायेंगी ।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में बाल फिल्मोत्सव के आयोजन के संबंध में चर्चा की और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने विभिन्न सिनेमाघरों के प्रबंधकों से कहा कि प्रात: साढ़े 8 बजे से विशेष फिल्म शो आयोजित कर इन फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। फिल्में बाल चित्र समिति द्वारा प्राप्त होंगी । शहर के विभिन्न सिनेमा घरों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली छात्र- छात्राओं के लिए ग्रामीण स्कूलों में एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से सौ फिल्म शो आयोजित किये जायेंगे। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अजमेर जिले में निर्धारित किये जाने वाले सिनेमाघरों में बाल फिल्में देखने हेतु स्कूल स्टाफ के साथ भिजवाने की व्यवस्था करेंगे।

error: Content is protected !!