मुख्य सचेतक ने साक्षर भारत मिशन समारोह में भाग लिया

अजमेर। सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि निरक्षर को साक्षर कर उसे शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करना समाज सेवा का कार्य है। इसमें सभी संस्थाओं को सहयोग देना चाहिए। डॉ. शर्मा केकड़ी पंचायत समिति के सभाभवन में साक्षर भारत मिशन के तहत साक्षरता स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण समापन समारोह में ८ ग्राम पंचायतों से आये १३० संभागियों को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने साक्षरता में केकड़ी पंचायत समिति के अग्रणी रहने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें जिससे कि यह क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़कर आदर्श प्रस्तुत कर सके।
समारोह की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह शक्तावत ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी भरत शर्मा व विकास अधिकारी मोहित दवे ने शिरकत की । संचालन सहायक परियोजना समन्वयक सत्यनारायण न्याति ने किया। डॉ. शर्मा ने इसके बाद रामदेवरा जाने वाले श्रद्घालुओं को झंड़ी दिखाकर रवाना किया और अधिकारियों से अस्पताल भवन के निर्माण, सड़कों, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली । रात्रि विश्राम केकड़ी में कर कल २१ जुलाई को दोपहर दो बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।

error: Content is protected !!