पेंशन समाधान पंजीयन शिविर

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान सेवा प्रकल्प अजमेर का पेंशन मेला का पंजीयन शिविर आज दिनांक 22 जुलाई को आर्य समाज चौक मूदंड़ी मौहल्ला नाला बाजार पर प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगा। जिसके मुख्य उदघाटनकर्त्ता सुनिलदत्त जैन, प्रमुख व्यवसायी व महानगर संचालक राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ के तथा सुरेश गुप्ता प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी होगें।
शिविर पंजीयन की जानकारी देते हुये सम्पत सांखला (पार्षद) ने बताया कि आज दिनांक 22-7-2012 से 29-7-2012 तक स्थान आर्य समाज चौक मून्दड़ी मौहल्ला, नला बाजार, अजमेर रहा गया है। इस शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, बी.पी.एल. पेंशन योजना से संबंधित समस्त समस्याओं का निःशुल्क समाधान पेंशन सहयोगियों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त शिविर में राज्य सरकार एवं भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर निःशुल्क सहयोग किया जायेगा।
यह पूर्व में ज्ञात है कि शहर में पहली बार सम्राट पृथ्वीराज चौहान सेवा प्रकल्प अजमेर द्वारा दिनांक 05 अगस्त 2012 (रविवार) को एक दिवसीय निःशुल्क विराट पेंशन समाधान शिविर 2012 का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में असहाय, विधवा व वृद्ध, विकलांग, लोगों के शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में शहर के कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करा सकते है इस शिविर में फोटोग्राफ व फोटो स्टेट निःशुल्क व्यवस्था की गयी है। व्यक्ति अपना राशन कार्ड या जरूरी कागजात लाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
शिक्षा एवं समुचित जानकारी के अभाव के कारण वंचित नागरिकों से निवेदन है कि वे अपने क्षेत्र के असहाय, गरीब, विधवा, वृद्ध, विकलांग बंधुओं/बहनों सहित पेंशन समाधान शिविर में अवश्य पधारें। संस्था का केवल-केवल एक मात्र ध्येय ‘‘परहित सरिस धर्म नाहि भाई, परपीड़ा सम नाहि अधिमाई है’’।
error: Content is protected !!