अन्तर्राष्ट्रीय वेद सम्मेलन का आयोजन

अजमेर/ राजस्थान संस्कृत अकादमी एवं ग्लोबल सिनर्जी के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 9 व 10 फरवरी को पुष्कर रोड़ स्थित ऋषि उद्यान के सरस्वती भवन में ‘अन्तर्राष्ट्रीय वेद सम्मेलन‘ आयोजित होगा। संयोजक वेदविज्ञ डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन वेदमूर्ति डॉ. फतहसिंह के जन्मशती समारोह के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उनके वेदविषयक चिन्तन को उजागर करते हुए सम्मेलन के केन्द्रीय विषय ‘वेद की विश्वमानवता को देन‘ पर विस्तृत व्याख्यान व चर्चा होगी। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के लगभग 150 वेद विद्वान व शोघार्थी भाग लेंगे। वेद-सम्मेलन का उद्घाटन 9 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे होगा तथा समापन 10 फरवरी को सांय 4 बजे होगा।

– उमेश कुमार चौरसिया

 

error: Content is protected !!