काश्तकारों के 532 नामांतरण खुले

अजमेर । प्रशासन गांवों के संग अभियान में मंगलवार को आयोजित 6 शिविरों में 532 काश्तकारों के नामांतरण खोले गये और 7 को खातेदारी के अधिकार दिये गये। 82 काश्तकारों को 28.33 हेक्टेयर भूमि काश्तकारी के लिए दी गई और .224 हेक्टेयर भूमि का नियमन किया गया। 330 काश्तकारों की पासबुक अपडेट कर 176 को नई पासबुकें दी गई। 441 काश्तकारों को राजस्व रेकार्ड की प्रति उपलब्ध कराई गई और आबादी के लिए 23.88 हेक्टेयर भूमि ग्राम पंचायत को आरक्षित की गई। लोक प्रयोजन के 36 मामले, चालू रास्ते के 4, काश्तकारी अधिनियम के 132 तथा पत्थरगढ़ी के 2 प्रकरण निस्तारित किये गये। 372 व्यक्तियों को जाति, 965 को मूल निवास प्रमाण पत्रा दिये गये और 4 मामलों का सत्यापन कर नागरिक अधिकार पत्रा के 11 मामले निपटाये गये। आपसी समझाइश से लोक अदालत द्वारा 12, खान विभाग के 2, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 613, विद्युत मीटर के 7 व अन्य 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया। 6 विद्यालयों को खेल मैदान के लिए राजकीय भूमि हेतु चिन्हित किया गया और अतिक्रमण हटाये गये। मुख्यमंत्राी ब्याज फसली योजना में 6 काश्तकारों को लाभान्वित कर 75 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये। कृषि विभाग के 35 मामले निपटाये गये। मुख्यमंत्राी निशुल्क दवा योजना में 745 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाई उपलब्ध कराई गई और जननी शिशु सुरक्षा योजना में 71 महिलाओं को टीकाकरण सेवाएं दी गईं। आयुर्वेद विभाग द्वारा 517 रोगियों की चिकित्सा की गई। पशुपालन विभाग द्वारा 967 पशुओं का टीकाकरण, 570 का उपचार, 78 का बधियाकरण किया गया। 2054 से अधिक पशुओं को कीटनाशक दवाई पिलाई गई। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायतीराज अधिनियम के नियम 157 में 736 तथा 158 में 523 व्यक्तियों को पट्टे जारी किये गये। निर्मल भारत अभियान से 3 गांवों को जोड़ा गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 6 प्रकरण निस्तारित कर 22 हैंडपम्प मरम्मत किये गये।

error: Content is protected !!