9 व 10 फरवरी को होगा राष्ट्रीय वेद सम्मेलन

अजमेर/ राजस्थान संस्कृत अकादमी, ग्लोबल सिनर्जी एवं परोपकारिणी सभा के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 9 व 10 फरवरी को पुष्कर रोड़ स्थित ऋषि उद्यान में ‘राष्ट्रीय वेद सम्मेलन‘ आयोजित होगा। संयोजक डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन वेदमूर्ति डॉ. फतहसिंह के जन्मशती समारोह के तहत देशभर में विविध स्थलों पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में ही यह आयोजन किया जा रहा है। वेद-सम्मेलन का उद्घाटन 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे होगा तथा समापन 10 फरवरी को सांय 4 बजे होगा। दो दिन में पांच विचार सत्र होंगे जिनमें डॉ. फतह सिंह के वेदविषयक चिन्तन को उजागर करते हुए सम्मेलन के केन्द्रीय विषय ‘वेद की विश्वमानवता को देन‘ पर विस्तृत व्याख्यान व चर्चा होगी। नगर सुधार न्यास, नगर निगम, नाट्यवृंद व अ.भा.साहित्य परिषद् के सहयोग से हो रहे इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के लगभग 150 वेद विद्वान, विश्वविद्यालयों के कुलपति, वेद आचार्य व शोघार्थी भाग लेंगे।
-डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली
संयोजक
0145 2425664

error: Content is protected !!