मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना प्रबंधन पर कार्यशाला

अजमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सूचना केंद्र के सभागार में अजमेर जिले में मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना के रेकार्ड संधारण एवं वितरण प्रबंधन से जुड़े चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी के दिशा निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में डॉ. एस.एस.जोधा ने मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित राजस्थान मेडीकल सर्विस कॉरपोरेशन की त्रि-स्तरीय व्यवस्था के बारे में जानकारी दी और निगम के उद्देश्यों से अवगत कराया।
डॉ. कृष्णा ने योजना के क्रियान्वयन में क्वालिटी कंट्रोल, स्टोर मैनेजमेंट, औषधि भंडार प्रभारी के दायित्व के बारे में बताया और कहा कि इस योजना का उद्देश्य गरीब मरीज की सेवा करना है इसलिये डॉक्टर्स को मरीजों को वही दवाएं लिखनी चाहिए जो कि अस्पताल में उपलब्ध हों। उन्होंने डॉक्टर द्वारा रोगी को पर्ची लिखने से लेकर दवा वितरण कार्य किये जाने तक सभी रेकार्ड संधारण कार्य पूर्ण करने, जरूरतमंद को दवा उपलब्ध कराने आदि के बारे में बताया। डॉ. विक्रम ने दवाओं के उपयोग, दवा विक्रेता की भूमिका, निगरानी व्यवस्था, दवा वितरण करने के दिशा निर्देश, फ्रिज के उपयोग तथा ई-औषधि ऑनलाइन-सॉफ्टवेयर आदि कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया। कार्यशाला में जिले के समस्त उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और औषधि भंडारण एवं संधारण से जुड़े चिकित्सा कर्मियों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!