अजमेर। सम्पर्क संस्थान की नई दिग्दर्शिका कृष्णगढ़ का विमोचन समारोह 28 जुलाई को सायंकाल 7 बजे आर.के.कम्यूनिटी सेंटर मदनगंज-किशनगढ़ में आयोजित होगा। संपादक अनिल लढ़ा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक नाथूराम सिनोदिया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सूचना केन्द्र अजमेर के सहायक निदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी होंगे। नगर परिषद की सभापति श्रीमती गुणमाला पाटनी, किशनगढ़ मार्बल एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश टांक, पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी विशेष अतिथि होंगे।