अजमेर। कारागार, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री रामकिशोर सैनी ने कहा कि संपन्न व्यक्ति पीड़ीत मानवता एवं असहाय लोगों की सेवा कर सरकार का सहयोग करें। सैनी पंचशील स्थित रोटरी भवन में आयोजित रोटरी क्लब के नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोटेरियन आमजन की सेवा कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने रोटेरियन से अपेक्षा की कि वे अपने उद्देश्यों के अनुरूप कार्य कर गरीबों की सेवा करें और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनें।
उन्होंने समारोह में सेवाभावी कार्य करने वाले रोटेरियन ए.बी. पांडे, हरीश पालीवाल, कमल शर्मा, ललित सोगानी, जगदीश वच्छानी सहित अन्य सदस्यों को पुरस्कृत किया । समारोह में नव निर्वाचित रोटरी क्लब के अध्यक्ष बी.के.तापडिय़ा व रोटरेक्ट क्लब के नव निर्वाचित युवा अध्यक्ष को भी सेवाभावी कार्य करने व रोटरी क्लब के आदर्शों को स्थापित करने के लिए उनका सम्मान किया।
क्लब के अध्यक्ष तापडिय़ा ने बताया कि क्लब 22 सेवाभावी प्रोजेक्ट चलाकर गरीब एवं जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है। उन्होंने नई कार्य कारिणी द्वारा इस वर्ष किये जाने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी । निवर्तमान अध्यक्ष ए.बी.पांडे ने मुख्य अतिथि सहित नये सदस्य राजेन्द्र मेहरा, गौरव जैन, रागिनी चतुर्वेदी सहित अन्य सदस्यों का स्वागत किया।
समारोह में सहायक प्रांतपाल सलीम शेरवानी, नासिर मदनी को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सैनी ने संस्थापक पॉल हेरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।