भूतपूर्व सैनिक व वीर नारी रैली नसीराबाद में 14 अप्रेल को

अजमेर। सुदर्शन चक्र कोर के अधीन 475 इंजीनियर ब्रिगेड द्वारा आगामी 14 अप्रेल को सुबह 9 बजे से वर्मा स्टेडियम नसीराबाद में भूतपूर्व सैनिक व वीर नारी रैली का आयोजन किया जा रहा है।
इस रैली का मुख्य उद्ेश्य पेंशन सम्बन्धित समस्याओं का निवारण करना है। इसके अलावा रैली में चिकित्सा शिविर व सी.एस.डी. सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। रैली में अभिलेख व सिविल व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी उपलब्ध होगें।
सभी भूतपूर्व सैनिक व वीर नारी अपना पी.पी.ओ., डिस्चार्ज बुक, 2008 अप्रेल से अब तक की बैंक पास बुक की फोटोकॉपी , जन्म तिथि प्रमाण पत्र आदि की फोटो कॉपी लेकर इस सेवा का लाभ उठाए।
रैली में आने जाने के लिए वाहन सुविधा निम्न स्थानों पर उपलब्ध होगी – किशनगढ़ – बस स्टैड, केकडी  गोपाल सिंह कछोवार भवन बस स्टैंड, सरवाड़ – रोडवेज बस स्टैंड, मसूदा – तहसील के पास, ब्यावर – सिटी थाना के पास, अजमेर – जिला सैनिक कल्याण केन्द्र।

35 विशेष योग्यजन को उपकरण वितरित
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और जिला पुनर्वास केन्द्र की ओर से 35 विशेष योग्यजन को उपकरण वितरित किये गये।
प्रभारी सुरेश मेहरा ने बताया कि इनमें 16 को कैलीपर, 10 को श्रवण यंत्र, 3 को बुजुर्ग को छड़ी एवं 1-1 विशेष योग्यजन को व्हील चेयर और रोजगार संसाधन उपलब्ध कराए गये हैं। जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र पर टेक्नीशयन ने विशेष योग्यजन का नाप कैलीपर लेकर तैयार किये हैं।

कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक
कृषि विज्ञान सलाहकार समिति की बैठक 9 अप्रेल को कृषि विज्ञान केन्द्र तबीजी के सभागार में होगी।

प्रशासन गाँवों के संग अभियान में शिविर
प्रशासन गाँवो के संग अभियान के दौरान ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा, देराठू, किशनपुरा बुहारू, मेहरूकंला, सतावड़िया व सातोलाव में शिविर लगेगें।

error: Content is protected !!