किसे परवाह है जेएलएन की बंद पड़ी लिफ्ट की?

jln thumbलो, अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में बंद पड़ी लिफ्ट को चालू करवाने की मांग एक बार फिर उठी है। अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक शैलेन्द्र अग्रवाल ने नि:शुल्क जांच योजना का शुभारंभ करने के मौके पर मुख्य सचेतक रघु शर्मा का स्वागत करते हुए उनसे यह मांग की। इसके अलावा अस्पताल में आवश्यकता के मुताबिक डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को लगाने का भी आग्रह किया। वे इससे पहले भी यह मांग कर चुके हैं। वे ही क्यों, अन्य नेता भी कई बार ये मांग उठाते रहे हैं, मगर न तो आज तक अस्पताल प्रशासन के कान पर जूं रेंगी और न ही जनप्रतिनिधियों को चिंता है। जब भी अस्पताल में कोई सरकारी मजमा लगता है, ये मांग की जाती है। जनप्रतिनिधि भी आश्वासन देते हैं, मगर बाद में बात आई गई हो जाती है। वजह सिर्फ ये है कि जनप्रतिनिधि उसका फॉलोअप नहीं करते और अस्पताल प्रशासन को भी क्या पड़ी है जो अपनी ओर से इस ओर ध्यान दे। ऐसे में अगर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे ये आरोप लगाती है कि सरकार नई-नई योजनाएं तो लागू कर रही है, मगर धरातल पर उनको अमली जामा पहनाने के संसाधन ही नहीं है, तो गलत क्या है? पलट कर भले ही कांग्रेसी भले ये कहें कि चार साल जनता से दूर रहने वाली राजे को आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है, मगर ऐसा कह देने मात्र से कांग्रेस राज में हो रही लापरवाहियां थोड़े ही छिप जाएंगी।

error: Content is protected !!