कार्यकारी अधिकारी के कक्ष में पेंशन नियंत्रण कक्ष की स्थापना

अजमेर। विशेष पेंशन महाअभियान के सुचारू संचालन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कक्ष में पेंशन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। सी.आर. मीना को नोडल अधिकारी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़ तथा जिला कोषाधिकारी लखपत मीणा सहायक नोडल अधिकारी होंगे।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने इस विशेष महाअभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी संबंधित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा के प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वे उनके यहाँ आयोजित होने वाले शिविर में राज्य वृद्धावस्था, विधवा, एवं विशेष योग्यजन तथा राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा, एवं निःशक्तजन तथा मुख्यमंत्री असहाय पुनर्वास योजना में पात्रा व्यक्तियों के परिपूर्ण आवेदन लेकर उनका चिन्हिकरण और स्वीकृति की सभी कार्यवाही मौके पर ही करने के निर्देश दिये हैं। आवेदन पत्र भरवाने और चिन्हिकरण के लिए ग्राम सेवक,पटवारी एवं पार्षद को प्रभारी बनाया गया है । संबंधित अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार आवेदन पत्रा का शिविर में उचित रूप से सत्यापन कर पेंशन जारी करने के लिए उपखंड अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करेंगे और मौके पर ही कोषाधिकारी एवं उपकोषाधिकारी पी.पी.ओ. जारी करेंगे।

error: Content is protected !!