विश्व जनसंख्या दिवस समारोह सूचना केन्द्र में

अजमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में 11 जुलाई को प्रात: 10 बजे जिला स्तरीय विश्व जनसंख्या दिवस समारोह सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित होगा। समारोह में वर्ष 2011-12 दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं मोबलाईजेशन सप्ताह दौरान श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए चिकित्सा विभाग के 28 अधिकारियों, कर्मचारियों व 5 स्कूली बच्चों को सम्मानित किया जायेगा और स्कूली बच्चों के लिए ”बच्चे दो ही अच्छे” व ”लड़की की शादी 18 वर्ष के बाद” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता भी रखी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.लक्ष्मण हरचन्दानी ने बताया कि कल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर आगामी 24 जुलाई तक आयोजित होने वाले विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारम्भ भी होगा। पखवाड़े के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सा केन्द्रों पर परिवार कल्याण कार्यक्रम को प्रोत्साहन करने के लिए प्रेरणावर्धक कार्यक्रम, प्रभात फेरियां व रैलियां, जागरूकता संदेशों से सुसज्जित जागृति रथ गांव व ढाणियों के लिए रवाना किये जायेगे जो आगामी 7 दिन तक ”बच्चे दो ही अच्छे” व ”लड़की की शादी 18 वर्ष के बाद” आदर्श संदेशों का प्रचार प्रसार करेंगे। इसके अतिरिक्त परिवार नियोजन साधनों के उपयोग एवं सुविधाओं की जानकारी देने के साथ साथ जनमंगल जोड़ो की संगोष्ठियां, स्कूली बच्चों के लिए वादविवाद पोस्टर निबन्ध लेखन, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
डॉ.हरचन्दानी ने बताया कि कल 11 जुलाई को आदर्शनगर राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में प्रात: 8 बजे से विशेष स्वास्थ जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा, जिसमें स्त्री, बाल रोग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। नसबंदी की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी।

error: Content is protected !!