पालनहार योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित कराएं

अजमेर। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मनजीत सिंह ने सभी जिला कलक्टरों एवं उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पालनहार योजना में लाभान्वित कराएं ।
उप शासन सचिव ने इस संबंध में जारी पत्र में बताया कि पालनहार योजना के तहत विभाग द्वारा अनाथ, न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड या आजीवन कारावास प्राप्त माता पिता की सन्तान, निराश्रित विधवा महिला की सन्तान, नाते जाने वाली महिला की सन्तान, विधिवत पुर्नविवाहित महिला की सन्तान, एच.आई.वी. एड्स पीडि़त माता पिता की सन्तान एवं तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला की सन्तानों को पालन पोषण के लिए सहायता दी जाती है। इसमें पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए पांच सौ रूपये प्रतिमाह तथा 6 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए एक हजार रूपये की सहायता दी जाती है। वर्ष 2013-14 के लिए सभी जिलों में बजट उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना में लाभान्वित किया जाए।

error: Content is protected !!