रामदेवरा पैदल जत्थों योजनाओं की जानकारी

अजमेर। अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान मसूदा की ओर से झालावाड़, कोटा, बूंदी, बांरा,टोंक आदि जिलों से आने वाले रामदेवरा के पैदल जत्थों व श्रद्घालुओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
सचिव जसवंत सिंह रावत ने बताया कि मार्ग में भोजन व्यवस्था काउंटर्स पर विधवा, विकलांग पेंशन, पालनहार, विधवा पुत्री शादी, छात्रा साईकिल वितरण आदि योजनाओं का साहित्य निशुल्क दिया जा रहा है और उपभोक्ता संरक्षण अधिकारों के बारे में जानकारी दी जा रही है। रावत ने बताया कि उपभोक्ता भवन मसूदा में संपन्न महिला स्वयं सहायता समूह की प्रबंधकीय कार्यशाला में 40 महिलाओं को उपभोक्ता संरक्षण जागृति एवं समस्याओं के निराकरण में एक स्वयं सेवी संस्था के रूप में कार्य कर रही है।
उपभोक्ता अपनी समस्या के संबंध में दूरभाष नम्बर 01462-266938 या 266992 पर संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!