बुरे फसे वित्त मंत्री जी

वित्त मंत्री जी

अनुपम शर्मा
अनुपम शर्मा

आप का संसद मे दिया आप का भाषण सुना – आपकी बेचैनी ओर बोखलाहट साफ नज़र आ रही थी | आप को मालूम है की मनमोहन सिंह जी जो छोड़ कर गये है उसकी बराबरी भी करना आप को मुश्किल लग रहा है |
भारी विश्व मंदी मे विकाश दर GDP 6.5 ,
अब तक का सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार,
सबसे बड़ा RBI सोने का भंडार,
अब तक का सबसे कम fisical dificit बजट घटा|
“अच्छे दिन आने वाले है” बोला किसी ओर ने ओर आप को फसा दिया| विकास के बड़े बड़े वादे कर दिए साथ मे टेक्स मे भारी छूट का वादा भी किया है| आप कहा से पैसा लाएगे?
गंगा सफाई, १०० बड़े शहर बसाना, बुलेट ट्रेन, नादिया जोड़ना इन सबके लिए पैसा तो जनता से ही लेना पड़ेगा| विदेशी निवेश से तो भारत की जनता को ब्याज के साथ पैसा लोटना पड़ेगा जो ओर भी महगा है |
महगाई कम करना – बजट घटा कम करना – ओर विकास करना |
बुरे फसे वित्त मंत्री जी | आप की बेचैनी ओर घबराहट समय के साथ बढ़ती जाएगी
-अनुपम शर्मा, आईटी/ सोशल मीडिया प्रभारी, अजमेर, राजस्थान

error: Content is protected !!