ये कैसा राम राज्य आ गया?

नीरज रोहिला
नीरज रोहिला

ये कैसा राम राज्य आ गया। जहाँ देखो हा हा कार मचा हुआ है कहीं महिलाओं के साथ बलात्कार तो कहीं बिजली के लिए हा हा कार तो कहीं रोजगार के लिए हा हा कार। देश की सीमाओं पर युद्ध का हा हा कार। ये क्या हो गया है देश की सरकार को मीडिया में तो बड़े बड़े वादे किये गये थे राष्ट्र सुरक्षा के लिए, बेरोजगारी मिटाने के लिए, बिजली संकट को मिटाने के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए, अब सरकार कहाँ है क्यों ये सब मूक दर्शकों की तरह देख रही है। क्यों सब कुछ देख कर भी अनदेखा किया जा रहा है। क्यों कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है इन सभी घटनाओं के खिलाफ क्या इस ही लिए देश की जनता ने उन्हें पूर्ण बहुमत से विजयी बनाया है कि वो इस ही प्रकार अपराधो ओर बेरोजगारी को तथा बिजली संकट को बढ़ते हुए देखें। क्या इन्हीं  अच्छे दिनों के वादे किये गए थे देश की भोली भाली जनता के साथ। सरकार क्यों कोई कदम नहीं उठा रही है। क्या ये ही है राष्ट्र हित। देश की जनता को अब जवाब दो।
नीरज रोहिला 
प्रदेश सचिव, राष्ट्रीय सोनिया गांधी बिगेड कांग्रेस, राजस्थान
वार्ड सचिव, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी, जयपुर
सदस्य, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया

3 thoughts on “ये कैसा राम राज्य आ गया?”

  1. 10 saal tak konsi duniya mai the bhaisaab………10 din mai chamatkaar ki ummed karte ho…….janta ke janadesh ka sammaan karo…..aapko yeh sab puchne ka adhikaar hai kya……

    • चमत्कार की की भाषा तो आपने ही बोली थी, मोदी आ रहा है, मोदी आ रहा है, मानों कोई स्वर्ग का दूत आ रहा है

Comments are closed.

error: Content is protected !!