ये नियम-कायदों से ऊपर क्यों

om mathur 2विराट कोहली आईपीएल मैच के दौरान अपनी प्रेयसीअनुष्का शर्मा से जाकर मिलते हैं।  यह आईसीसी की आचार संहिता के खिलाफ होने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। जबकि आईपीएल में मैच फिक्सिंग व सट्टेबाजी में कई बड़े खिल्Þ के शामिल होने की रिपोर्ट जांच आयोग पेश कर चुका है।  केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पटना हवाई अड्डे पर एक्जिट गेट से भीतर जाने की कोशिश करते हैं। सीआईएसएफ की जवान विरोध करती है,तो उससे उलझ जाते हैं। जबकि आतंकी हमलों की आशंका से हवाई अड्डों पर विशेष अलर्ट हमेशा रहता है। सलमान खान को जमानत देने के फैसले की प्रति के इंतजार में जज रात पौने आठ बजे तक अदालत में बैठे रहते हैं। जबकि आम तौर पर अदालतों में जज निर्धारित समय शाम पांच बजे तक भी बैठने की जहमत नहीं उठाते।
क्या देश में खेल,राजनीति और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों पर नियम-कायदे-कानून लागू नहीं होते? क्या उन्हें हर जगह ऐसे ही छूट मिलती रहेगी और वो कानून का अपनी मर्जी से इस्तेमाल करते रहेंगे। होना तो ये चाहिए कि ऐसे चर्चित व प्रसिद्ध हस्तियां लोगों के सामने अपने सौम्य,सभ्य व अनुशासित व्यवहार से आम लोगों के लिए उदाहरण पेश करें। लेकिन हमारे देश में उलटा हो रहा है। जिसके पास पैसा,शोहरत,सत्ता की ताकत आ गई,उनका रंग ही बदल गया। क्या इसलिए हैं मेरा भारत महान।

ओम माथुर
वरिष्ठ पत्रकार

error: Content is protected !!