इतिहास की महत्ता

gopal singh jodha
gopal singh jodha
संसार के साहित्य में इतिहास का बहुत कुछ आदर है।उससे मानव समाज का बहुत कुछ उपकार होता है।देशों ,जातियों राष्ट्रों तथा महापुरुषों के उदाहरणीय कामों को प्रकट करने का एकमात्र साधन इतिहास है।किसी जाति को सजीव रखने ,अपनी उन्नति करने तथा उस पर दृढ़ रहकर सदा अग्रसर होते रहने के लिए संसार में उससे बढ़कर दूसरा कोई साधन नही है।इतिहास महापुरुषों के कृत्यों से हमारा परिचय कराता ,हमें उन्नति का मार्ग बतलाता और अपना कर्तव्य स्थिर करने के लिए उत्साहित करता है।सुप्रसिद्ध अंग्रेज विद्वान एडमंड बर्क ने लिखा है कि “इतिहास उदाहरणों के साथ -साथ तत्वज्ञान का शिक्षण है “।वस्तुतः यह बिलकुल ठीक है।जिस प्रकार सिनेमा में भूतकाल को किसी घटना का सम्पूर्ण चित्र हमारे सामने आ जाता है ,उसी प्रकार इतिहास भी हमारे सामने एक देश या समाजके भूतकाल आचार ,विचार ,धार्मिक भाव ,रहन सहन ,राजनैतिक संस्था ,शासनपध्दती आदि सभी ज्ञातव्य बातों का एक सूंदर चित्र सामने रख देता है,तथा यह बतलाता है कि किन कारणों से कोई जाति उन्नत हुई और किन कारणों से उसकी अवनति हुई।इतिहास भिन्न -भिन्न देशों के पिछले सैकड़ों और हजारों वर्षों के अनुभव हमारे सामने रखकर हमें भावी कर्तब्यों का उपदेश देता है।इससे हम यह भी जान सकते है कि देश अथवा जातियां किस तरह पराधीन हो जाती है ,सामाजिक संगठन क्यों टूट जाते है और सुविशाल साम्राज्य तथा महाप्रतापी राजवंश भी किस तरह नष्ट -भृष्ट हो जाते है।अतीत का गौरवपूर्ण इतिहास समाज में एक संजीवनी शक्ति और अदम्य उत्साह का संचार करता है।किसी इतिहासकार का यह कथन बहुत ठीक है कि “यदि किसी राष्ट्र को सदैव अधःपतित एवं पराधीन बनाये रखना हो ,तो सबसे अच्छा उपाय यह है कि उसका इतिहास नष्ट कर दिया जाय “।कोई अवनत राष्ट्र अपनी उन्नति करना चाहे ,तो उसे सबसे पहले अपने इतिहास का निर्माण करने की आवश्यकता है।
History is the light of truth and the teacher of life –Cicero
इतिहास सत्य का प्रकाश और जीवन का शिक्षक है ।—सिसरो।
2- History is the story of a nation pulsating with life and telling in clear words that it can not die while it makes history.—Michelet
कोई जाति मर नहीं सकती जव तक कि उसका इतिहास निर्माण होता रहता है।
3-History is the first thing that should be given to children in order to form their hearts and.understandings .—Rolis
इतिहास वह वस्तु है जो बच्चे के हाथ में सबसे पहले ही जानी चाहिए ,क्यों कि उनके कोमल ह्रदयों पर ही देश -प्रेम और वास्तविक बुद्धि की मुहर लग जाती है ।–रोलिस
4-A people which takes no pride in the noble achievements of remote ancestors will never achive any thing worthy to be remmembered with pride by remote descendants.–lords Macaulay .
जो जाति अपने पूर्वजों के श्रेष्ठ कार्यों का अभिमान नहीं करती वह कोई ऐसी बात ग्रहण न करेगी जो कि बहुत पीढ़ी पीछे उनकी संतान से सगर्व स्मरण करने योग्य हो।–लार्ड मैकाले
5-our many thoughts and deeds ,our life and love ,our happiness and all that we have been ,immortally must live and burn and move when we shall be no more.—Shelley .
जीवन के रंग -मंच से हमारे ओझल हो जाने पर भी हमारी नाना भावनायेँ और कार्य ,हमारे प्राण व् प्रणय ,हमारे आनंद तथा हमारा समग्र असिस्त्व ,अमर होकर चिर -जीवित ,चिर -आलोकित तथा निरंतर -किर्याशील ही वने रहते है।

error: Content is protected !!