ये संसार है …………..

ये संसार है …………………….
बहुत सारे रंगो और रहस्यो से भरा हुआ
बड़ी अस्थिरता और अनिश्चिता से भरा हुआ …………
यहा बहुत कठिन है ये निर्णय लेना की
कोन अपना है और कोन नहीं
क्योकि हर कोई अपना होने का दावा करता है

हर कोई चहरे पर चहरा (mask behind the mask) पहने रहता है ………
……………….
बचपन मे एक गाना सुना था
बड़ा मीठा और सुंदर था
जो एक माँ अपने बालक को समझदार बनाने के लिए सुनाती है

“मीठी मीठी बातों से बचना ज़रा
दुनिया के लोगो मे जादू भरा ”
…………….
ये तो तय है बंधुओ की आप इस संसार मे
जो हर पल बदलने वाला और अनिश्चिताओ से भरा है
पर एकदम विश्वास नहीं कर सकते ……………..
…………..
बदलते हुए मे कुछ एसा है जो कभी नहीं बदलता
जिस पर आप सदा विश्वास कर सकते है
जो आपका अपना है
तब भी जब आपकी छाया भी आपका साथ छोड़ दे
पर वो आपको कभी नहीं छोड़ता
सदा आपके लिए आनन्य प्रेम से भरा रहता है
तभी तो कबीर साहिब कहते है …….

“जाके दिल मे हरि बसे सो जन कल्पे काहि…….
एक लहर समुद्र कि, दुख दरिद्र बहि जाहि……”

जिसके पावन हिर्दय मे परमात्मा बसते है
वो लोग कभी दुख और दरिद्रता मे विचलित नहीं होते……….
जबकि परमात्मा रूपी समुद्र कि लहर मात्र से ही सारा दुख बह जाता है
यानि वक्ति सर्व सुखी हो जता है………….

प्रभु के साथ आपके भक्तिपूर्ण बनाए हुए संबंध …………
बदलते हुए संसार मे , रिश्तो मे संबंधो मे
भी कभी नहीं बदलते ………………..
………..
ॐ नमो नारायणाय

-स्वामी अनादि सरस्वती

3 thoughts on “ये संसार है …………..”

Comments are closed.

error: Content is protected !!