क्या सरकार सभी राजनितिक पार्टियो की जमा रकम सार्वजनिक करेगी

विनीत जैन
विनीत जैन
कल जिस तरह सोशल मीडिया और नेशनल चैनल ने मिल कर सरकार की खिंचाई की उससे सरकार तुरंत बैकफुट पर आई और शाम को वित्त मंत्री जी ने बताया कि राजनितिक पार्टियो को कोई छूट नहीं है और उन्हें भी उसी प्रकार जाँच के दायरे में लाया जाएगा जिस तरह बाकि सभी की जाँच होगी .
ये बात गले नहीं उतरती की एक तरफ cbdt जो की सरकार की महत्वपूर्ण एजेंसी है कहती है कि हम राजनितिक पार्टियो की जाँच नहीं कर सकते ,वित्त मंत्री जी कहते है जाँच होगी , यहाँ मुख्य प्रश्न है जाँच करेगा कोन , cbdt इसके लिये समर्थ संस्था है वो अपने को इस कार्य के लिए अक्षम मानती है फिर जाँच कोन करेगा , क्या माननीय वित्त मंत्री जी में इतना साहस है कि सभी राजनितिक पार्टियो के खातों में जो जमा 8 नवम्बर के बाद होगी उसकी राशि सार्वजनिक करे और जनता को बताये की किस पार्टी ने एक साल के अंदर कितना खाते में जमा किया और इस पीरियड में कितना जमा किया ,
ये जनता का हक़ भी है और अधिकार भी की उसे जानकारी मिलनी चाहिए की किस पार्टी ने कितना पैसा अपने अकॉउंट में जमा किया है

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
दैनिक लोकमत
8107474391
18/12/2016

error: Content is protected !!