नया साल नई पहल !

sohanpal singh
sohanpal singh
मित्रों अपने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आरम्भ से ही अपने आपको प्रधान मंत्री के स्थान पर देश का प्रधान सेवक कहलवाना पसंद करते हैं और हम भी उन्हें प्रधान सेवक ही समझते है और अपने संबोधनों में प्रधान सेवक ही कहते भी हैं लेकिन एक बात हमारे गले में ही अटक जाती है गले से नीचे उतरती ही नहीं क्योंकि 75 मंत्रियों का सरदार ही “सेवक'” कहलाता हो और बाकी अपने अपने मन्त्रालयों के मालिक यह किसी लोकतंत्र में कैसे संभव हो सकता है ? जिस प्रकार उन्होंने बहुत से नामों का परिवर्तन किया है जैसे योजना आयोग का “नीति आयोग” विकलांगो को “दिव्यांग” यहाँ तक कि 7 RCR नाम भी बदल दिया , रेल मंत्रालय का अलग से बजट समाप्त कर दिया साधारण अआम बजट 28 फरवरी के स्थान पर 1 फरवरी का लाना, काले धन को समाप्त करने के लिए नोट बंदी जैसे साहसिक कार्य किये है उसी प्रकार से सभो विभाग के मंत्रियों के नाम भी बदल दे । सुझाव के रूप में गृह मंत्री को “गृह सेवक” , वित्त मंत्री को ” खजाने का सेवक “; रक्षा मंत्री को “रक्षक” सड़क परिवहन मंत्री को “सड़क परिवहन सेवक” ; यानि सभी मंत्रियों कओ सेवक में बदल दिया जाय ।

एस पी सिंह, मेरठ

error: Content is protected !!