राष्ट्र निर्माण में सिंधी समाज का भी योगदान – प्रो. देवनानी

सिन्धी समाज के ३० संगठनों ने किया शिक्षा राज्यमंत्री का अभिनन्दन

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी
अजमेर, १० जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सिंधी समाज का भी महत्वपूर्ण योगदान है। सिंधी समाज ने आजादी से पूर्व और आजादी के बाद भी राष्ट्र के निर्माण और प्रगति में अपना योगदान दिया है। सिंधी समाज अपने युवाओं को प्राचीन गौरवमय इतिहास और संस्कृति से अवगत कराए।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने यह बात आज अजय नगर स्थित पार्वती उद्यान में सिंधी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि महाराज दाहरसेन, शही हेमू कालानी सहित सैंकडो ऐसे नाम है। जिन्होंने अपने पुरूषार्थ के दम पर राष्ट्र का गौरव बढ़ाया। हमें ऐसे पूर्वजों पर गर्व करना चाहिए और अपने बच्चों को इन महापुरूषों के योगदान से अवगत करवाना चाहिए। राज्य सरकार ने भी अपने पाठ्यक्रम में इन महापुरूषों की जीवनी को शामिल किया है।
इस अवसर पर सिंधी संगीत समिति, डाॅ. कन्हैयालाल जी लाल चेरीटेबल ट्रस्ट, साईबाबा मन्दिर अजयनगर, पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्ट झूलेलाल धाम दिल्ली गेट, पूज्य झूलेलाल मन्दिर ट्रस्ट हेमूं कालाणी (डिग्गी) चैक, पूज्य उद्ेरोलाल मन्दिर आशा गंज, श्री झूलेलाल सेवा मण्डली चैरसियावास रोड वैशाली नगर, भोलेश्वर मन्दिर समिति वैशाली नगर, पूज्य झूलेलाल साहिब नसरपुर दरबार नानक का बेड़ा,यू.आई.टी. संस्कार काॅलोनी अजयनगर, संत कंवरराम को-आॅपरेटिव हा. सोसायटी फाईसागर रोड, वैशाली सिन्धी सेवा समिति वैशाली नगर, आदर्श सिन्धी पंचायत समिति आदर्श नगर, पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील नगर, सिन्धु विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर, सिन्धु संगम संस्था ऊसरी गेट, अजयनगर सिन्धी पंचायत नेहरू नगर अजयनगर, सुधार समिति अजयनगर,अजयनगर व्यापारिक युनियन अजयनगर,सिन्धी शिक्षा विकास समिति,सुधार सभा नवाब का बेड़ा,पूज पंचायत सब्जी मण्डी, ब्यावर रोड,रेलवे मेंस काॅलोनी सिन्धुवाड़ी आशा गंज,डिग्गी प्लाजा रोड मर्चेंट एसोसिएशन,अजमेर बेकर्स एसोसिएशन,चोइथराम गिदवाणी मार्केट सिनेमा रोड,अजमेर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, लाल कोठी केसरगंज एसोसिएषन सहित विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठनों ने प्रो. देवनानी का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में समाज के नारायणदास हरवानी, घनष्याम भूरानी, रमेष चेलानी, जयकिषन पारवानी, प्रकाष जेठरा, गोविन्द खटवानी, महेष केवलरमानी, दयाल नवलानी, दीपेन्द्र लालवानी, गोरधन दादलानी, भेरू धनवानी, मनोहर मोटवानी, अषोक मंगलानी, प्रकाष जेठरा, भारती श्रीवास्तव, गोविन्द जेनाणी, कन्हैयालाल जेठानी, जयकिषन वातवानी, पारस लौंगानी, , रमेष लालवानी, नानक गजवानी, कमला गोकलानी, श्वेता शर्मा, मीना भाटीया सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!