अमरनाथ यात्रा पर हमले के बाद याद आये बाला साहेब ठाकरे

विनीत जैन
विनीत जैन
अमरनाथ यात्रा पर हमला हुआ
यह एक धार्मिक यात्रा पर अटेक नहीं है यह हमारी श्रद्धा आस्था विश्वास पर अटेक है
वो भी इतनी जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था के वावजूद , इससे सरकार की नाकामी तो नजर आती ही है परंतु 56 इंच की दहाड़ नजर नही आती। ऐसा कोई एक्शन नजर नही आता जिसको देख कर लगे कि वाकई कोई फर्क है कांग्रेस और मोदी सरकार में उल्टा अभी तो कांग्रेस शाशन से ज्यादा अशांत है कश्मीर

शिव सेना भी बाला साहेब के वक़्त तक ही थी अब तो सिर्फ नाम रह गया है अब वो दहाड़ सुनाई नही देती जिसमे बाला साहेब ने कहा था कि अगर अमरनाथ यात्रा पर हमला हुआ तो मुम्बई से हज की एक भी उड़ान उड़ने नही दूंगा , उनकी धमकी सिर्फ धमकी नही होती थी वो उसे अमली जामा भी पहना देते थे उनके रहते ही दाऊद जैसो को भी मुम्बई छोड़ कर भागना पड़ा

आज आतंकवादियो के हौसले कितने बुलंद है कि इस तरह से इतनी सुरक्षा व्यवस्था में आयोजित की जा रही अमरनाथ यात्रा पर भी हमला हो जाता है ,

मोदीजी आप अपनी पर आ जाओ तो बाला साहेब को भी पीछे छोड़ सकते हो ये सभी जानते है , अब देश उम्मीद कर रहा है कि एक जबरदस्त जबाब दे ही दिया जाए और घाटी को तब तक नही छोड़ा जाए जब तक वहाँ एक भी आतंकी या उनका समर्थक जिंदा है , अब गिरफ्तारी से काम नही चलेगा सीधे एनकाउंटर ही चाहिए ,

मैं मानता हूं आम मुस्लिम अमन पसंद है और वो इस सब को पसंद नही करता मगर क्षमा कीजियेगा इन आतंकवादियो को ओर कोई भाषा समझ नही आती इसीलिए इनको इनकी ही भाषा मे जबाब देना पड़ेगा और वो भाषा बाला साहेब को अच्छी तरह से आती थी ,मोदीजी भी उस भाषा को जानते है परंतु शायद वोट पॉलिटिक्स अभी भारी पड़ रही है

श्रीलंका ने जब लिट्टे जैसे संगठन का सर्वनाश कर दिया तो ये आतंकवादी किस खेत की मूली है अरे जो इनके समर्थन में आये मारो सालो को देखते है कितने आते है समर्थन में , मानवाधिकार की बात करने वालो को भी मारो अगर वो आतंकियो के समर्थन आते है तो वो भी आतंकी है

मोदीजी देश ने आपको इसलिए नही चुना है कि आप देखते रहो और इस तरह की वारदातें होती रहे एक के बाद एक , याद रहे अटल जी को वहम था कि मै ओर मेरी सरकार दोबारा आएगी कोई हरा नही सकता , कहीं ऐसा न हो इतिहास अपने आप को दोहरा दे ओर वापस कांग्रेस का राज आ जाये

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!